By 121 News
Chandigarh, Nov. 26, 2022: नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में आज शनिवार को निकाले गए नगर कीर्तन के दौरान समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 एवम बैम्बिनो एग्रो फूड्स के सहयोग से मैक्रोनी और चना- कुलचा व चाय का लंगर लगाया गया। यह लंगर सेक्टर 19 गुरुद्वारा साहिब के सामने लगाया गया था।
नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब से शुरू हुए नगर कीर्तन की अगुवाई कर रहे पांच प्यारों ने लंगर स्थल पर थोड़ी देर रुक लंगर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके विभिन्न गुरुद्वारा साहिब की प्रबन्धक कमेटी भी मौजूद रही। लंगर स्थल पर पहुंचने पर सेक्टर 19 गुरुद्वारा साहिब के प्रेजिडेंट गुरबख्श सिंह, पूर्व प्रेजिडेंट तेजिन्दरपाल सिंह, जनरल सेक्रेटरी इंद्रवीर सिंह सहित, अमृतपाल सिंह और अरविंदर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया और 05 प्यारों को सिरोपा डाल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। लंगर सेवा में रविंद्र सिंह बिल्ला, डेनियल डायरेक्टर यू टी गेस्ट हाउस, अरविंदर कौर, डॉक्टर गुरजीत कौर, अजय टण्डन, स्वर्ण, जसबीर सिंह, राकेश शर्मा, जगमोहन सिंह, प्रियंका व रेणु ने अपना अपना योगदान दिया। पांच प्यारों के बाद राहगीरों व आम संगत में लंगर बांटा गया।
No comments:
Post a Comment