By 121 News
Chandigarh, Oct.20, 2022:-हायर स्टडी के लिए बाहर जाने के इच्छुक छात्रों को आज आयोजिय हुए कनेडियन एजुकेशन एक्सपो में भविष्य उन्मुख मार्गदर्शन मिला। गेट ग्लोबल इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स द्वारा कनाडा की विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेजों को चंडीगढ़ में लाया गया जिन्होंने छात्रों को अलग-अलग कोर्सेज व खास पैकेज प्रदान किए।
इस एक्सपो में चंडीगढ़ सहित पंजाब व हरियाणा के छात्रों ने हिस्सा लिया। यहां कनाडा से पैसिफिक लिंक कॉलेज, सिटी यूनिवर्सिटी कनाडा और अकादमी ऑफ लर्निंग के प्रतिनिधि ख़ास तौर से विदेश से पहुंचे थे। सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी छात्रों को अलग-अलग कोर्स, जॉब ऑफर लेटर व स्कॉलरशिप प्रदान कर रहे हैं।
गेट ग्लोबल इमीग्रेशन के एमडी सुमीत कालरा ने बताया कि बहुत से बच्चों का सपना होता है कि वे हायर स्टडी के लिए विदेश जाएं लेकिन पैसे की कमी के कारण सबके सपने पूरे नहीं हो पाते। इसलिए हमने विदेशों की यूनिवर्सिटी के साथ टाई-अप किया और उन्हें यहां आमंत्रित किया। यह यूनिवर्सिटी बच्चों को उनके मनपसंद कोर्स व स्कॉलरशिप प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज के एक्सपो में हिस्सा लेने वाले छात्रों को यह फायदा हुआ है कि उन्हें मौके पर ही ऑफर लेटर दिए गए। सिटी यूनिवर्सिटी कनाडा के प्रतिनिधि हेमंत कुमार ने बताया कि हम छात्रों को बैचलर डिग्री प्रदान कर रहे है जिसके साथ ही उन्हें इंटर्नशिप भी दी जाएगी। इस एक्सपो में आने वाले छात्रों के लिए एप्लीकेशन फीस माफ़ की गई है।
पैसिफिक लिंक कॉलेज के नॉर्थ इंडिया मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया कि हम सभी प्रकार के कोर्स देते हैं। एक्सपो में आने वाले छात्रों को जॉब की गारंटी कॉलेज द्वारा ही प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही उन्हें 1 साल के खर्चे में ही 2 साल के कोर्स करने का मौका मिल रहा है।
अकादमी ऑफ लर्निंग की प्रतिनिधि कुलचंदर कौर ने जानकारी दी कि कनाडा में हमारे 50 से ज़्यादा कैंपस हैं। हम छात्रों को डिप्लोमा कोर्स देते हैं जिसके लिए सभी को स्कॉलरशिप दी जा रही है। हमारे यहां आने वाले छात्रों से एप्लीकेशन फीस नहीं ली जा रही है।
एक्सपो को सफल बनाने में गेट ग्लोबल की टीम जिसमें इंदरजीत सिंह बेदी, रुबीना चौधरी, अनिता खुराना, रूबी राणा, मनसंदीप सिंह, अमन शर्मा का योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment