Sunday, 30 October 2022

'सार्वदेशिक सूद सभा' के वार्षिक सम्मेलन में जुटे देश विदेश से सूद बिरादरी के लोग

By 121 News
Chandigarh Oct.30, 2022:-आज रविवार को यहां सेक्टर 44 स्थित सूद भवन में 'सार्वदेशिक सूद सभा' की ओर से अपना वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य रूप से उत्तर भारत और विदेशों से विभिन्न सूद सभाओं के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों  ने भाग लिया। इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान देश विदेश से पहुंचे सूद भाईचारे के लोगों ने बिरादरी के विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन किया और बिरादरी की ओर से किये जा रहे अन्य समाज सेवा के कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर सूद बिरादरी की देश विदेश में स्थित विभिन्ग सभाओं को एक मंच पर इकठा हो कर सूद भाईचारे की आपसी एकता और उत्थान के लिए कार्य करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। 
सार्वदेशिक सूद सभा के अध्यक्ष शशि भूषण सूद ने बताया कि यह पिछले 141 वर्षों से अधिक समय से देश और विदेश की सूद बिरादरी संस्थाओं का शीर्ष निकाय है। उन्होंने बताया कि सार्वदेशिक सूद सभा की पहली बैठक वर्ष 1881 में लुधियाना में हुई थी, जिसकी अध्यक्षता गरली (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश के के एमएलसी राय बहादुर लाला मोहन लाल सूद की थी और इसमें सूद बिरादरी के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया था। उन्हने आगे बताया कि तब से ही इस वार्षिक सभा के सम्मेलन में विभिन्न सूद सभाओं के प्रमुख सदस्य व प्रतिनिधि नियमित रूप से मिलते रहे हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एकजुटता की भावना पैदा करना और बिरादरी के मामलों पर चर्चा करना होता है।  इसके साथ ही सूद बिरादरी में आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करने को लेकर कार्य करने और बिरादरी के विकास और उत्थान के लिए रणनीति बनाना है।
 इस मौके पर पर सार्वदेशिक सूद सभा के मुख्य संरक्षक ब्रिज कृष्ण सूद सहित अध्यक्ष शशि भूषण सूद और वित्त सचिव अश्वनी सूद तथा सभा के अन्य पदाधिकारियों ने आज सार्वदेशिक सूद सभा के कार्यक्रम को हमेशा की तरह सफल बनाने को लेकर धन्यवाद किया। इसके साथ ही दूर दूर से विभिन्न सूद सभाओं के पहुंचे पदाधिकारियों को सार्वदेशिक सूद सभा की ओर से सन्मानित भी किया गया। अगले वर्ष फिर से सार्वदेशिक सूद सभा के इस वार्षिक मंच पर मिलने के वायदे के साथ सभा की बैठक सम्पूर्ण हुई।

No comments:

Post a Comment