Monday 19 September 2022

भाजपा ने टीकाकरण केंद्रों पर लगाए सुविधा डेस्क लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

By 121 News
Chandigarh Sept.19, 2022:- 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज चंडीगढ़ भाजपा द्वारा टीकाकरण
केंद्रों पर हेल्प डेस्क लगाए गए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण
केंद्रों पर  जाकर लोगों को प्रेरित किया तथा टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को फल जूस व अन्य पोषक सामग्री वितरित की।
उक्त  जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता  कैलाश चंद जैन ने बताया कि सेवा
पखवाड़ा के अंतर्गत  आज भाजपा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला व शहीद  भगत सिंह जिला द्वारा जिला अध्यक्ष रविंद्र पठानिया तथा सतेंद्र  सिंह सिद्धू के नेतृत्व में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16 के टीकाकरण केंद्र जाकर लोगों को टीकाकरण  विशेषकर बूस्टर डोज के लिए प्रेरित किया तथा फल व जूस  का वितरण किया गया।
 इसी प्रकार सिविल अस्पताल सेक्टर 22 में रानी लक्ष्मीबाई जिला के जिला
अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जबकि दीनदयाल उपाध्याय जिला  द्वारा जिला अध्यक्ष मनीष भषीन के नेतृत्व में मनिमाजरा सिविल अस्पताल में  टीकाकरण सहयोग अभियान चलाया गया।  
इसी प्रकार सेक्टर 45 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ. नरेश पांचाल द्वारा तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सेक्टर 32
में  भारत रत्न जिला के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा द्वारा अभियान चलाया
गया।
 इस अवसर पर भाजपा के जिला मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे । जिनमें से मुख्यतः प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर , उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबला,  कार्यक्रम संयोजक अमित जिंदल, देवी सिंह, मोहित सूद , पूर्व मेयर  रविकांत शर्मा, पार्षद कनवर जीत सिंह राणा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित जिंदल, रविन्द्र मालिक आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश के 120 करोड़ लोगों के लिए  फ्री
टीकाकरण उपलब्ध करवाया और अब बूस्टर डोज दी जा रही है जिसकी बदौलत देशवासी कोरोना जैसी  भयंकर  महामारी से उबर सका है। यह नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ही है जिसकी वजह से देशवासी खुले में सांस ले रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरे भारतवासी शत शत नमन करते हैं ।

No comments:

Post a Comment