By 121 News
Chandigarh Sept. 09, 2022:- फैड़रेशन ऑफ यूटी इम्पलाईज एण्ड वर्करज चण्डीगढ़ के आह्वान पर यूटी व एम सी कर्मचारियों की मांगों को लागू कराने के लिए शिवालिक होटल सैक्टर 17 में दिये जा रहे धरने में बिजली, पानी, हार्टिकल्चर, रोड़, स्वास्थ्य शिक्षा, बाल कल्याण परिषद् एम.सी. मनीमाजरा, यूटी सचिवालय आदि 18 विभागीय यूनियनों के हजारों कर्मचारी हिस्सा लेंगे। सभी यूनियनें अपने अपने स्तर पर मीटिंगे कर तैयारी कर रहे हैं। आज बिजली दफ्तर सैक्टर 10, बागबानी सैक्टर 8, रोड़ मलो, एम सी मनीमाजरा में गेट मीटिंगे की गई। अलग अलग दफ्तरों में हुई मीटिंगों को फैड़रेशन के प्रधान रघबीर चन्द, महासचिव गोपाल दत्त जोशी, वरिष्ठ उप प्रधान रोजन्द्र कटोच, संयुक्त सचिव अमरीक सिंह, यूटी पावरमैन के उप प्रधान गुरमीत सिह, वाटर सप्लाई के प्रधान हरपाल सिंह, बागबानी के प्रधान हरकेश चन्द, एम सुब्रहमण्यम, सोहन सिंह, रोड़ के प्रधान गुरमेल सिंह, महासचिव प्रेमपाल आदि ने संबोधित किया। मांगों में - पंजाब के वेतनमान को आधार बनाकर प्रशासन यूटी के कर्मचारियों के लिए खुद के वेतनमान नोटिफाई करें तथा कर्मचारियों के वेतनमान में आ रही त्रुटियां दूर कर वेतन बढ़ोतरी यकीनी बनायें, हर प्रकार के 3 साल पूरे कर चुके अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने की पॉलिसी घेषित की जाये। संशोधित पोस्टों पर काम कर रहे सभी किस्म के अस्थाई कर्मचारियों को विभाग के अधीन किया जाये तथा कर्मचारियों की भर्ती जैम पोर्टल से करने पर पाबन्दी लगाई जाये तथा ठेके बदलने पर कर्मचारियों से सरेआम पैसे मांगने वाले ठेकेदारों का ठेका रद्द किया जाये तथा उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किये जायें, मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को 5 प्रतिशत सीलिंग खत्म कर नौकरी दी जाये। सभी विभागों में खाली पड़ी प्रमोशन व सीधी भर्ती की पोस्टें शीघ्र भरी जायें तथा पोस्टें समय पर न भरने व प्रमोशन न करने वाले अध्किारियों की जिम्मेवारी फिक्स कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये, 2-2,2 , 3-3 सालों तक प्रोवेशन क्लीयर न करने के कारण रोकी गई इन्क्रीमेंट का ब्याज सहित भगतान किया जाये, एम सी से रिटायर हुए कर्मचारियों की पेंशन को 2-2 सालों से हल न करने वाले विभागी तथा अकाउन्टेंट जनरल (महालेखाकार) के जिम्मेवार अध्किारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये, डेलीवेज कर्मचारियों का संशोधित वेतनमान शीघ्र दिया जाये, भारतीय बाल कल्याण परिषद के कम्रचारियों का रोका हुआ डी सी रेट बहाल किया जाये, सी व डी कैटेगरीज के फील्ड कर्मचारियों को आई सी टी से छूट दी जाये, बराबर काम के आधार पर बराबर वेतन दिया जाये तथा 1996 के बाद भर्ती कर्मचारियों को भी रेगुलर बराबर वेतन तथा भत्ते दिये जाये, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि विभागों का निजीकरण करना बन्द किया जाये। बिजली कर्मचारियों पर दर्ज मुकद्मे वापिस लिए जायें, कारण बताओं नोटिस रद्द किये जाये तथा बदले की भावना से कार्यवाही कर नौकरी से निकाले अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी पर बहाल किया जाये
वक्ताओं ने सभी विभागों के कर्मचारियों से 15 सितम्बर के धरने में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।
No comments:
Post a Comment