Tuesday 9 August 2022

प्रिंस नरूला ने आरकेएच के 'फिट राइडर' मेन्यू का किया अनावरण

By 121 News
Chandigarh August 09, 2022:- रोडीज़ कोफीहॉऊज़ (आरकेएच), जो कि ट्राइसिटी में अपनी खास कॉफी और मॉडर्न कुजींस की दीवानगी के लिए जाना जाता है तथा जिसे फन, एडवेंचर, स्वैग, थ्रिल और उत्साह के साथ परोसा जाता है, ने एक यूनिक 'ट्राइसिटी टूर' का आयोजन किया, जिसमें प्रिंस नरूला, जो कि एक फॉर्मर रोडीज गैंग लीडर और बिग बॉस सीजन 9 के विजेता रह चुके है शामिल थे।

साहिल बावेजा, डायरेक्टर रोडीज़ कोफीहॉऊज़ ने कहा कि हम प्रिंस नरूला को अपने साथ जोड़कर बेहद खुश हैं, जिनकी पर्सनेलिटी और अपील आरकेएच की स्पिरिट से पूरी तरह से मेल खाती है। आरकेएच, अरोमा, सेक्टर 22, आरकेएच, सेक्टर 35 तथा आरकेएच, सेक्टर 82, मोहाली में रोडीज़ के दीवानों से 'ट्राइसिटी टूर' को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उसे देखकर हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है।

पॉजिटिव प्रतिक्रिया के साथ प्रिंस नरूला ने कहा कि आरकेएच के साथ जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसने कि काफी कम समय में ही ट्राइसिटी में फूड के प्रति उत्साही लोगों के बीच अपनी एक ख़ास जगह बना ली है। यह 'ट्राइसिटी टूर' मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था और मैं इस तरह की और भी गतिविधियों की आशा करता हूं, जो कि चंडीगढ़ के भोजन के साथ-साथ इसकी मजेदार संस्कृति को भी कई गुना आगे बढ़ाने में मदद करेंगी।

यह 'ट्राइसिटी टूर' काफी मजेदार गतिविधियों से भरा हुआ था तथा इसमें ट्राइसिटी के तीनों आरकेएच में उपलब्ध हेल्दी फ़ूड ऑप्शंस पर भी बहुत ध्यान दिया गया था। प्रिंस ने आरकेएच अरोमा में बाइक के साथ एक ग्लैम फोटोशूट में हिस्सा लिया तथा जिसके बाद वह आरकेएच 35 में आए। यहां की एक्टिविटी का मुख्य आकर्षण एक शानदार 'फिट राइडर मेन्यू' का अनावरण था।

आरकेएच के 'फिट राइडर' मेन्यू के बारे में बात करते हुए शेफ मंदीप सभरवाल, जो कि आरकेएच के ब्रांड हेड भी हैं, ने कहा कि इसे काफी एक्सपेरिमेंटेशन  के बाद बनाया गया है। "हमने 'फिट राइडर' सेगमेंट में एक मेन्यू  तैयार किया है जो कि हेल्दी ऑप्शंस के साथ भरा हुआ है। इसके साथ ही हम अपने 'पनीर लेट्यूस' एवं 'चिकन लेट्यूस बर्गर' के रूप में बनलेस बर्गर पेश कर रहे हैं। इसके अलावा हमारे पास प्लांट प्रोटीन ऑन टोस्ट, चीज़ एंड स्पिनच एग व्हाइट ऑमलेट, मैक्सिकन चिकन एग व्हाइट ऑमलेट, फिट राइडर ब्रेकफास्ट, पेस्टो सिटो चिकन सलाद, एवोकैडो पिको डी गाला इत्यादि मेन्यू में शामिल हैं।

ड्रिंक्स में 'फिट राइडर' मेन्यू में स्ट्रॉबेरी और बनाना स्मूदी, ऑल बेरी स्मूदी, एक यूनिक बुलेटप्रूफ कॉफी तथा नट मिल्क कैपुचीनो है।

इसके अलावा आरकेएच 35 में प्रिंस द्वारा फिटनेस टॉक और वर्कआउट कोरियोग्राफी चैलेंज को भी आयोजित किया गया। वहीं एक अन्य एक्टिविटी में कबीर वड़ैच, जो कि चंडीगढ़ के ऐस कार रेसिंग और ऑफ-रोडिंग स्पेशलिस्ट हैं, को हाल ही में गोवा में हुई नेशनल ऑफ-रोडिंग प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।

रोडीज़ कोफीहॉऊज़ के डायरेक्टर अंकित गुप्ता ने कहा कि आरकेएच ने स्थानीय कलाकारों, एंटरप्रेन्योर्स को बढ़ावा देने तथा अपना प्रभाव डालने की हिम्मत रखने वालों को पहचानने के लिए बाइकर ग्रुप्स, ऑफ रोडर्स, रैपर्स, एंटरप्रेन्योर्स सहित विभिन्न समुदायों के साथ भी भागीदारी की है।
 
आरकेएच 35 के बाद प्रिंस और साहिल एक यूनिक ऑफ-रोडिंग वाहन से आरकेएच मोहाली पहुंचे, जिसमें कि राइडर ग्रुप- मितरां दी मोटरसाइकिल मंडली (एमडीएमएम) के पुरुषों एवं महिलाओं दोनों के ही 15 बाइक राइडर्स थे। आरकेएच मोहाली रोडीज़ में उत्साही लोगों ने कॉफी पोंग और गेम खेले और उसके बाद सिंगर्स और रैपर्स के साथ एक जैमिंग सेशन भी किया। उल्लेखनीय है कि क्यूएसआर श्रेणी के तहत आरकेएच, मोहाली ट्राईसिटी में एकमात्र ऐसा फूड आउटलेट है जो कि 24 घंटे खुला रहता है। यही बात आरकेएच को सबसे अलग और बेहद खास बनाती है।

No comments:

Post a Comment