Thursday 25 August 2022

श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठ के 145वें शंकराचार्य अन्नत श्री विभूषित स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 22 सितंबर को चंडीगढ़ पधारेंगे

By 121 News
Chandigarh August 25, 2022:-आदि शंकराचार्य की परम्परा में ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठ के 145वें शंकराचार्य अन्नत श्री विभूषित स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के चण्डीगढ़ आगमन को लेकर उनके शिष्यों में भारी उत्साह है। भक्त लोग पूरे जोर-शोर से उनके आगमन को भव्य व अध्यात्मिक बनाने में जुटे हैं।
 इस बाबत चर्चा करते हुए उनके अनन्य भक्त डॉ अनुकांत गोयल ने बताया कि वह बहुत लंबे अरसे से शंकराचार्यजी से जुड़े हुए हैं। सनातन धर्म और हिंदू धर्म को लेकर शंकराचार्यजी की विचार शैली बिल्कुल स्पष्ट है, उनका कहना है कि अगले 3 साल में भारत हिंदू राष्ट्र धोषित होगा ओर वे इसके लिए प्रयासरत हैं। लेकिन इसके साथ ही वो कहते हैं कि शंकराचार्यजी का हिंदू राष्ट्र केवल हिंदुओं के लिए ही नहीं होगा, बल्कि हर उस आदमी के लिए होगा जो यहां रहता हो और अपने आप को हिंदुस्तानी कहने में गर्व महसूस करता हो। क्योंकि राष्ट्र की राष्ट्रीयता महान होती है। 22  सितंबर शाम 5 बजे टैगोर थियेटर में भजन संध्या के साथ श्री शंकराचार्य अपने प्रवचन से भक्तों को निहाल करेंगे। कार्यक्रम की सफल बनाने की तैयारी में नवनीत गुप्ता, निधि गुप्ता, अनिल कौशल, मुकुल बंसल,रोहित खन्ना, नवनीत गौड़, प्रभात गर्ग व डॉ अनुकांत गोयल परिवार सहित जी जान से जुटे हुए हैं।

No comments:

Post a Comment