Friday, 1 July 2022

नेक्सस ऐलांते ने लांच किया नेक्सस वन मोबाइल ऐप

By 121 News
Chandigarh July 01, 2022:- ट्राइसिटी का सबसे पसंदीदा शॉपिंग डेस्टिनेशन हाल ही में रिब्रांडिंग के बाद नेक्सस ऐलांते हो गया है, नेक्सस मॉल्स द्वारा खरीद लिए जाने के बाद यह परिवर्तन हुआ है। रिब्रांडिंग की कवायद के तहत ऐक्टिवेशंस और इनिशिएटिव्स की एक सिरीज़ चलाई जा रही है जिसके द्वारा मॉल प्रबंधन 'हर दिन कुछ नया' के सूत्र वाक्य को स्थापित करना चाहता है, जो की नए ब्रांड का वादा है। नेक्सस ऐलांते ने आज नेक्सस वन नामक एक मोबाइल ऐप लांच किया है जिसमें बहुत से फीचर्स व तोहफे हैं, जो उन सभी ग्राहकों को हासिल होंगे जो इस ऐप को डाउनलोड करेंगे।

 

नेक्सस वन ऐप आईओेएस और ऐंड्रॉइड प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। इस ऐप के प्रमुख फीचर्स हैं- वे फाइंडिंग, ऐक्सक्लूसिव शॉप औैर विन डील्स, लॉयल्टी प्रोग्राम आदि। ग्राहक खरीददारी करने पर पॉइंट पाएंगे और फिर अगली बार शॉपिंग करते वक्त उन पॉइंट को रिडीम कर के डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

 

नेक्सस ऐलांते में खरीददारों के लिए 18 सुविधाएं हैं जैसे वॉशरूम, बेबी फीडिंग रूम, व्हीलचेयर ऐक्सैस पॉंइंट आदि। यह ऐप आगंतुकों को पूरा विवरण देगा और उन्हें रास्ता दिखाते हुए इन सुविधाओं तक पहुंचाएगा भी। आगंतुकों को जिन आम समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनमें से एक है पार्किंग तलाशना, यह ऐप आपको एक विकल्प देता है की आप अपनी पार्किंग मार्क करें और नैविगेट करते हुए उस तक पहुंच जाएं। सिर्फ यही नहीं, इस ऐप के फीचर्स में ब्रांड लिस्ट, ऐक्सक्लूसिव ऑफर, फूड ऑर्डरिंग, प्रि-बुकिंग और पार्किंग लॉट्स आदि की सुविधा भी शामिल है।

 

इस लांच पर नेक्सस मॉल्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री निशंक जोशी ने कहा कि रिब्रांडिंग की कवायद के तहत नेक्सस वन ऐप ट्राइसिटी क्षेत्र में हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक नया आयाम जोड़ेगा। हमने हमेशा सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग अनुभव देने की कोशिश की है, नेक्सस वन ऐप एवं उसके विशिष्ट फीचर्स के साथ नेक्सस ऐलांते में आगंतुकों का अनुभव और ज्यादा सुविधाजनक बन जाएगा। ऐप लांच के मौके पर इसे डाउनलोड करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत से तोहफों का इंतज़ाम किया गया है।

 

इसके अलावा इस ऐप के लांच के अवसर पर एक महीने तक ग्राहकों के लिए कुछ सरप्राइज़ गिफ्ट भी रखे गए हैं जैसे फ्री पार्किंग, ऐक्सक्लूसिव गिफ्ट वाउचर, पुरस्कार आदि। नेक्सस वन मोबाइल ऐप बस एक क्लिक पर सब कुछ देकर ट्राइसिटी के लोगों की जिंदगी को आसान कर देगा। और जब वे मॉल जाएंगे तो उन्हें बेहतरीन अनुभव प्राप्त होगा।

 

यह ऐप 1 जुलाई से आईओएस और ऐंड्रॉइड प्लैटफॉर्म्स पर लाइव हो गया है।

No comments:

Post a Comment