Wednesday, 22 June 2022

जियो-बीपी नेक्सस मॉल्स की ईवी यात्रा को बनाएगा सक्षम

By 121 News
Chandigarh June 22,2022:-  नेक्सस मॉल्स ने 13 शहरों में स्थित अपने 17 मॉल्स में आधुनिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों एवं बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए जियो-बीपी (ईंधन एवं परिवहन के लिए आरआईएल और बीपी के संयुक्त उद्यम) के साथ साझेदारी की घोषणा की है जिसमें नेक्सस एलांते मॉल भी शामिल है।

इस साझेदारी के तहत जियो-बीपी ऐसा सिस्टम बनाएगा जहां ईवी मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों को लाभ होगा। पिछले साल कंपनी ने भारत के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग हब्स का निर्माण और लॉन्च किया था। इस साझेदारी के तहत नेक्सस मॉल्स में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए 24/7 चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्स्टॉल किया जाएगा। पहले चरण में जून 2022 से नवी मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद में ये चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध कराए जाएंगे।

ईवी अडॉप्शन को बढ़ावा देने के लिए नेक्सस कंपनी के उपभोक्ताओं को प्रेरित करेगा कि मॉल्स में अपने वाहनों को चार्ज करें। नेक्सस मॉल्स वर्तमान में देश के सबसे बड़े मॉल मालिक हैं, 13 शहरों में इनके 17 मॉल हैं, जो पहले से 100 फीसदी बिज़नेस बहाल कर चुके हैं। महामारी के दौरान नेक्सस मॉल्स ने मॉल परिसर में अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा एवं हाइजीन को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए थे। इसी के परिणामस्वरूप वेे उद्योग जगत में सबसे तेज़ी से अपना कारोबार सामान्य अवस्था में लाने में कामयाब रहे और उपभोक्ताओं के लिए खरीददारी का सबसे पसंदीदा गंतव्य बने हुए हैं।

ब्राण्ड जियो-बीपी पल्स के तहत संचालित संयुक्त उद्यम का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार भारतीय उपभोक्ताओं को चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराता है। जियो-बीपी पल्स मोबाइल ऐप के साथ उपभोक्ता आसानी से अपने नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज कर सकते हैं। इलेक्ट्रिफिकेशन में आरआईएल और बीपी की संयुक्त क्षमता का उपयोग करते हुए कंपनी ऐसे चार्जिंग सिस्टम का निर्माण कर रही है, जिसका लाभ ईवी मूल्य श्रृंखला के सभी हितधारकों को मिलेगा।

No comments:

Post a Comment