पथ्य के अंतर्गत वर्ष 2030 तक पूरे किए जाने वाले अल्पकालिक व दीर्घकालिक कुछ तय लक्ष्य हैं। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आईएचसीएल का प्रयास है की कई कदमों के साथ एक बेहतर कल के निर्माण की अग्रसर हुआ जाए जिनमें शामिल हैं:
आईएचसीएल के 77 होटल हैं जो अपने संवहनीय तौर-तरीकों के लिए अर्थचैक से प्रमाणित हैं, इनमें से 57 होटलों को प्रीमियम प्रमाणन प्राप्त हुआ है। इस साल आईएचसीएल ने 13 और होटलों को प्रमाणन प्रक्रिया में शामिल किया है।
कचरे को न्यूनतम करने व उसका प्रबंधन करने के लक्ष्य के साथ आईएचसीएल ने बीते साल अपने 25 होटलों में रसोई से निकलने वाले कचरे के प्रबंधन के लिए वेस्ट कम्पोस्टर स्थापित किए हैं; इसके साथ ही कंपनी के ऐसे होटलों की तादाद 67 हो गई है। इससे यह सुनिश्चित किया गया है की लैंडफिल्स को भेजे जाने वाले कचरे में 17000 क्यूबिक मीटर की कमी आई है, जो की 20 फीट के 515 स्टैंडर्ड शिपिंग कंटेनरों के बराबर है।
आईएचसीएल कार्बन फुटप्रिंट घटाने पर खास ध्यान देती है और इसलिए कंपनी ने इस साल अपने होटलों में कुल 1 लाख पौधे लगाने की शपथ ली है, ताकी हरेभरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो।
कंपनी प्रतिबद्ध है की होटल गैस्ट पार्किंग क्षेत्र का 5 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग हेतु समर्पित रहेगा। इस हेतु कंपनी ने टाटा पावर को अपना सहयोगी बनाया है और अपने सभी होटलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने के लिए एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं।
No comments:
Post a Comment