80 मीटर दौड़, तीन टंगी दौड़, लॉन्ग जम्प , शाटपुट, डिस्कस थ्रो, व्हील एंड बारौ रेस, लेमन रेस, रस्सा कस्सी, स्लो साईकलिंग, म्युजिकल चेयर, वालीबॉल इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं व कर्मचारियों ने बढ़चढ़ के भाग लिया।
सांयकाल कार्यकम सम्पन्न हुआ जिसमें श्री तेजदीप सिंह सैनी, डायरेक्टर स्पोर्ट्स, चंडीगढ़ प्रशासन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । सभी विजेताओं को पदक, पुरस्कार व सर्टीफिकेट प्रदान किये गये। पुरुषों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनोज (पीजीडीवाईटी) को व महिलाओं में शबनम (पीजीडीवाईटी) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
मुख्य अतिथि ने योग प्रदर्शन की अत्याधिक सराहना की । योग शिक्षक डॉ महेंदर ने सभी का धन्यवाद किया। राष्ट्रीय गान के साथ मुख्य अतिथि ने 7वीं वार्षिक खेल क्रीड़ा प्रतियोगिता की समाप्ति की घोषणा की।
बोन ग्रुप की तरफ से की तरफ से सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट व उपहार देकर उत्साह वर्धन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के एम्बेसडर श्री दीपक मिश्रा ने पंजाबी रनर्स का प्रतिनिधित्व किया और छात्रों को खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के खेल प्रभारी द्वारा वार्षिक खेलकूद उपलब्धियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
No comments:
Post a Comment