Friday, 1 April 2022

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में पंजाब ने जम्मू कश्मीर को एक पारी और 27 रनों से हराया


By 121 News
Chandigarh, April 01, 2022:-
कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी 2021-22 के लिए पंजाब की अंडर -25 पुरुष टीम ने अपना दूसरा  अंतरराज्यीय मैच जम्मू कश्मीर की टीम  के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला।

29 मार्च को शुरू हुए इस मैच में जम्मू कश्मीर की टीम  ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 100.2  ओवर में 320 रन बनाए। जम्मू कश्मीर के लिए मुसैफ एजाज़ ने 185 गेंदों में 18 चौकों की  मदद से 112 रन बनाए और साहिल लोतरा ने 115 गेंदों में 62 रन जोड़े । पंजाब के लिए पहली पारी में गेंदबाजों गुर्नूर बराड और आर्यमण ने तीन तीन विकेट लिए और लवदीप, अभिनव और संविर ने एक एक विकेट लिया ।

जवाब देते हुए पंजाब ने अपनी पहली पारी में 134.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर एक विशाल स्कोर 690 रन पर पारी को घोषित किया , इस विशाल सकोर में कप्तान संविर सिंह ने 261 गेंदों में 233 रन ( 33 चौके और 3 छक्के ) , पूखराज मान ने 285 गेंदों में 182 रन ( 21 चौके  और 5 छक्के ), विश्व प्रताप सिंह ने 87 रन  और नमन धीर ने 78 गेंदों में नाबाद 102 रन जोड़े । जम्मू कश्मीर के गेंदबाज़ लोन नासिर मुजफ्फर ने 2 विकेट  55 रन देकर और तैज़िम यूनिस टाक ने 2 विकेट 201 रन देकर लिए।

जम्मू-कश्मीर की टीम अपनी दूसरी पारी में 100.5 ओवर में 345 रन पर आल आउट हो गई। शुभम सिंह पुंडीर ने 99 गेंदों  में 171 रन बनाये जिसमें उन्होंने  पंद्रह चौके लगाये और हेनन नज़ीर ने 91 गेंदों में 74 रन बनाए और मुसैफ एजाज़ ने 116 रन बनाये ।

पंजाब के लिए सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज आर्यमान धालीवाल रहे उन्होंने 5 विकेट 92 रन देकर लिए , विश्व प्रताप सिंह ने 3 विकेट 26 रन देकर लिए । इस मैच में पंजाब ने पारी और 27 रन से जीत दर्ज की।

पंजाब को इस जीत से 7 अंक मिले

No comments:

Post a Comment