कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर अनिंदता मित्रा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा लड़कियों को भविष्य के प्रति मार्गदर्शन के बारे में बताया गया, इस दौरान अनिंदता मित्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुरुषों को महिलाओं का स्तर ऊपर उठाने में समान भागीदारी निभानी होगी। महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्वरोजगार अपनाने पर बल दिया तथा अपने जीवन से जुड़ी घटनाओं का ज़िक्र करते हुए सभी ने छात्राओं को प्रेरित किया।
रीजनलआउट्रीच ब्यूरो चंडीगढ़ की डिप्टी डायरेक्टर सुश्री सपना ने कहा कि " हमें महिला दिवस हर रोज मानना चाहिए, अगर हमारे घर पे बेटियाँ पड़ी लिखी होंगी तो वह पुरे समाज को जागरूक कर सकती है, और साथ ही आने वाली पीढ़ी और बच्चों को समाज में फैली बुराइयों व अच्छाइयों के बारे में बोध करवा सकती हैं। कार्यक्रम में गीत एवम नाटक विभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम ओर गीतों की प्रस्तुति भी दी गयी।
डॉ. सुधा कटयाल, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज, सेक्टर 10, चंडीगढ़ ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और उन सभी की अपने-अपने क्षेत्रों में आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए सराहना की। आज हुए कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं जिनको उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया गया में शामिल थे :-
रेणुका बी सलवान (चेयरपर्सन , पब्लिक रिलेशन कौंसिल ऑफ़ इंडिया , नॉर्थ जोन -चंडीगढ़)
डॉ सपना नंदा (प्रचार्य , गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ योगा एजुकेशन एंड हेल्थ चंडीगढ़ सेक्टर 23, चंडीगढ़)
आरजे मीनाक्षी (सर्वश्रेष्ठ आर जे पुरस्कार, अंतर्राष्ट्रीय रेडियो महोत्सव ज्यूरिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, बेस्ट आरजे इंडिया, अमेरिका अवार्ड, दो बार टेड एक्स स्पीकर)
रेनी सिंह (लेखक, कवि, लाइफ कोच, कौंसलर थेरापिस्ट और टीवी शो प्रेसेंटर )
जस के शान (स्पीकर , लाइफ कोच, एक्स्प्लोरर, नृत्य और वेलनेस एक्सपर्ट चंडीगढ़)
रेणु अहलूवालिया (शेपिंग करियर एजुकेशन सोसाइटी की प्रबंध निदेशक, 2013 से एनजीओ)
रेखा त्रिवेदी (सामाजिक कार्यकर्ता)
शीतल नेगी (खेल कोच, ग्रिड स्कूल, सामाजिक कार्यकर्ता, भारत टीम कोच विशेष ओलंपिक यूटी चंडीगढ़)
सिमरन बानी (सामाजिक कार्यकर्ता, यूटी चंडीगढ़)
रमनजोत कौर (पर्वतारोही और विश्व रिकॉर्ड धारक, एथलीट, यूटी चंडीगढ़)
सभी ने इस अवसर पर अपनी सफलता की यात्रा को साझा किया । कार्यक्रम के समापन पर सहायक निदेशक संगीता जोशी ने सभी अतिथियों तथा भाग लेने वालों का आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment