By 121 News
Chandigarh Mar.08, 2022:-
व्यापारी एकता मंच के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेस -2 में ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन दीपक शर्मा,सिया के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह स्लैच, उपाध्यक्ष मनु जैन, हिंदू तख्त के अध्यक्ष बबलू दुबे और प्रवक्ता अशोक तिवारी उपस्थित रहे।
व्यापारी एकता मंच के सदस्य ऋषभ गोयल ने बताया कि योजना के तहत 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले सभी जैसे फैक्ट्री और दुकानों में काम करने वाली लेबर का इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके कार्ड बनाकर दिए गए। उन्होंने बताया कि आज लगभग 150 लोगों का कैंप में ई-श्रम कार्ड बनाकर लेबर को व्यापारी एकता मंच के द्वारा लाभ पहुंचाया गया।
इस अवसर पर व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य नरेश गर्ग, नरेश अग्रवाल, राकेश कपूर, विशाल अग्रवाल, ऋषभ गोयल, सुरेश कुमार, आकाश वीर, सुनील गुप्ता, अरुण गर्ग, बरजिंदर विर्क, अनिल धीमान, गुरप्रीत सिंह, मोहित महाजन, रमनदीप सिंह, योगेश कपूर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment