By 121 News
Chandigarh Feb.23, 2022:-सन्त निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में संपूर्ण भारतवर्ष में 100 के करीब निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों , स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे सफाई का समय प्रातः08 बजे और निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक था। मरीजों की जाँच वहां पर उपस्थित योग्य डॉक्टरों की अध्यक्षता में हुई। इसके अतिरिक्त मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन सरकारी अस्पतालों में किया जायेगा और मिशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाईयां एवं नजर के चश्मे वहीं दिए गए ताकि अधिक से अधिक संख्या में मरीज इससे लाभान्वित हो सकें।
इसी कड़ी में चंडीगढ़ ब्रांच के संयोजक ने बताया कि चंडीगढ़ के सभी एरिया के संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15, 26, 30, 32, 45, 56, मलोया, डडूमाजरा, नयागांव ,कॉलोनी न. 4, मौलीजागरां रोड़ मनीमाजरा और उनके आसपास के एरिया की सफाई सेवादल और साधसंगत ने की। इसके इलावा सेक्टर 36 के पार्क में 21 अगस्त को लगाए गए। कलस्टर वननेस वन के पोधो की गुड़ाई आदि भी की गई !
जैसा कि विदित ही है कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी। वर्तमान में इसी श्रंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी मंतव्य की पूर्ति हेतु आज 23 फरवरी को यह नेत्र जांच शिविर लगाये गए।
इसके अतिरिक्त कोरोना काल में जब समस्त भारतवर्ष के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी तब मिशन की ओर से 'वननेस वन परियोजना' के अंर्तगत 21 अगस्त, 2021 को संपूर्ण भारतवर्ष में लगभग 350 स्थानों पर डेढ़ लाख के करीब वृक्ष रोपित किये गये और साथ ही उनकी देखभाल करने हेतु तीन वर्षो तक गोद लेकर उनके पालन पोषण का भी संकल्प लिया गया।
इसी महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज भिन भिन सथानों पर 50,000 वृक्ष ओर लगाये गए एवं उनकी निरंतर देखभाल भी की जायेगी। ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है, वह हमें इन वृक्षों के माध्यम द्वारा ही प्राप्त होती है।
संत निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मानव कल्याण की भलाई के लिए बाबा हरदेव सिंह जी का यहीं दृष्टिकोण था कि 'प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक है।' किन्तु इस वर्ष कोरोना की विषम परिस्थिति के कारण मिशन की ओर से जहां जहां पर संत निरंकारी सत्संग भवन हैं केवल उन्हीं स्थानों पर एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ये जानकारी संत निरंकारी चौरिटेबल फाउंडेशन के सचिव आदरणीय जोगिंदर सुखीजा द्वारा दी गयी। इन सभी अभियानों का आयोजन कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ही किया गया।
इसके अतिरिक्त जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखते हुए पालघर जिले के आदिवासी तलासरी क्षेत्र में सायवन गांव के घुलुम पाड़ा क्षेत्र में तृतीय सीमेंट नाला बांध (सी ऐन डी) का निर्माण किया गया, जिसका लोकार्पण बुधवार, दिनांक 23 फरवरी, 2022 को जनरल सेक्रेट्री, सन्त निरंकारी मंडल, आदरणीय सुखदेव सिंह के करकमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व भी दो सीमेंट नाला बांध (सी ऐन डी) का निर्माण आदिवासी जनजातियों के कल्याण हेतु किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानव कल्याण के लिए अग्रणी रहा है जिनमे मुख्यतः स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए सेवाएं की गई हैं और यह सभी सेवाएं निरंतर जारी हैं।
No comments:
Post a Comment