By 121 News
Chandigarh Feb.01, 2022:-भाजपा सरकार द्वारा आज संसद में पेश किया गया बजट एक लोलीपॉप बजट है, इससे आम आदमी को कुछ भी नही मिला है। यह विचार बजट पेश होने के बाद कांग्रेस के सीनियर नेता हरमेल केसरी ने पेश किए।
हरमेल केसरी ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार से चंडीगढ़ द्वारा वित मंत्रालय से 5836 करोड़ रूपए की मांग की गई थी, जबकि उन्हें 454 करोड़ रुपए कम मिले हैं। इतने पैसे कम मिलने से चंडीगढ़ में नए काम शुरू करने में मुश्किल आएगी और इतने पैसों की कमी पूरी करने के लिए चंडीगढ़ के लोगों पर नए टैक्स लगा कर और टैक्स बढ़ा कर आपूर्ति की जाएगी।
यह बिल्कुल फीका एवं निराशाजनक बजट है, नौजवानों, मजदूरों का कोई जिक्र नहीं है। इसने आम आदमी की निराश किया है, मंहगाई नियंत्रण के लिए कोई चर्चा नही हुई । मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा लोगों को टैक्स में कोई राहत नही है ।
2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने वाले अब मुंह नहीं खोल रहे हैं ।
किसानों विरोधी इस सरकार ने कार पर 35000 करोड़ सब्सिडी काट ली है।
पीएम किसान सम्मान निधि नहीं बढ़ी। उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को 6000 से बढ़ा कर 9000 किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ ।
देश की महिलाएं इनकम टैक्स छूट, होम लोन और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट पर रियासतों की उम्मीद कर रही थी, लेकिन ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई ।
यह बजट मंहगाई बढ़ाने वाले , उद्योग पतियों की जेब भरने वाला एवं आम आदमी, किसान, मजदूर की जेब खाली करने वाला बजट है ।
No comments:
Post a Comment