By 121 News
Chandigarh Jan.27, 2022:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 74वें शहीदी दिवस के अवसर पर साइकिल गिरी ग्रुप,चंडीगढ़ व गांधी स्मारक भवन, सैक्टर-16 चंडीगढ़ की ओर से 29-01-2022 को एक साईकिल रैली निकाली जा रही है। जिसका उद्देश्य गांधी जी के विचारों का प्रचार- प्रसार करना है और यह बताना है कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। साईकिल रैली प्रातः 7:30 बजे गांधी स्मारक भवन से शुरू होकर 15-16 की लाइटस होते हुए 10-11 चौक, 2-3 सैक्टर, रॉक गार्डन, सुखना लेक, मध्य मार्ग, मटका चौक, 16-17 लाइटस वापस आकर गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 लगभग 9:30 बजे पहुंचेगी। यदि कोई इस रैली में सम्मिलित होना चाहता है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन गांधी स्मारक भवन के फोन नं-6284643488 पर निशुल्क करवा सकते हैं। इस रैली को डा. सुनैना बंसल, प्रेसिडेंट साइकिल गिरी ग्रुप मार्गदर्शन करेंगी। रैली के लिए अपनी साइकिल लाना जरूरी है। रैली में कोविड के नियमों का पूर्ण पालन किया जाएगा।
गांधी स्मारक भवन के निदेशक देवराज त्यागी ने बताया कि 30 जनवरी को भी महात्मा गांधी एवं अन्य शहीदों की याद में मौन, चर्खा कताई, स्वच्छता अभियान, भजन राम धुन के अतिरिक्त श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य अतिथि सत्यपाल जैन, पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर होंगे।
No comments:
Post a Comment