By 121 News
Chandigarh Jan.31, 2022:- वार्ड नम्बर 24 पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने फ्रेगरेंस गार्डन में जोगिंग पार्क को ठीक करवाने का काम आज शुरू करवा दिया गया है। जॉगिंग पार्क की हालत बेहद ही खस्ता थी। जिसको लेकर फ्रैगरेंस पार्क में सुबह शाम सैर करने वालों की दिक्कत आ रही थी वो इसकी शिकायत तत्कालीन पार्षद सहित निगम अधिकारियों को भी कर चूके थे। अब जाकर इसे दुरुस्त करवाने का काम शुरू किया गया है। जिसमें आरडब्ल्यूए प्रधान परमजीत सिंह सेक्टर 36 बी ,दिनेश कपिला प्रधान सेक्टर 36 डी , मृनाल डोगरा एसडीओ हॉर्टिकल्चर, राजकुमार शर्मा प्रधान सेक्टर 42, तेजिंदर लकी, दविंद्र सिंह अटावा, जेई ललित कुमार, संजीव कुमार, पवन सिंगला, सरिता शर्मा ने मिलकर काम शुरू करवाया।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि निर्वाचित होने के बाद वार्ड के सभी आर डब्ल्यू ए और पार्क में सैर करने आने वाले लोगों की तरफ से जॉगिंग ट्रैक को दुरुस्त करवाने की रिक्वेस्ट आ रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए इसे दुरुस्त करवाने का काम आज शुरू करवा दिया गया है।उन्होंने बताया कि निगम एसडीओ ने वार्ड पार्षद के साथ मिलकर स्टेज और डेहलिया गार्डन एरिया का भी निरीक्षण किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि वार्डवासियो की तरफ से आ रही सभी समस्याओं का हल निगमायुक्त और निगम अधिकारियों की मदद से किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment