By 121 News
Chandigarh Jan.27, 2022:- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के एन.एस.एस स्वयंसेवक व राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र सरताज सिंह को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर के द्वारा कुरूक्षेत्र में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान इसलिए दिया गया, क्योंकि उनका चयन प्रधानमंत्री युवा स्कीम में हुआ था। जिसमें की शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आने वाले कुछ समय के अंदर उनकी पुस्तक को प्रकाशित किया जाएगा और इसके साथ ही उन्हें तीन लाख रुपए का नकद पुरुस्कार भी दिया गया है।
सरताज सिंह पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के अंदर समय-समय पर आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहते हैं और शिक्षा के साथ साथ सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरताज सिंह ने बताया कि वह हरियाणा के शिक्षा मंत्री से पुरस्कार प्राप्त करके स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। और इसी तरह से आगे भी आने वाले समय के अंदर निरंतर अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment