सन्त निरंकारी मण्डल की चण्डीगढ़ ब्रान्च के पूर्व संयोजक मोहिन्द्र सिंह रविवार दिनांक 23 जनवरी, 2022 को अपने नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रहमलीन हो गए । आज 28 जनवरी को उनके पार्थिव शरीर को अग्नि के सुपुर्द किया गया । उनका जन्म वर्ष 1935 में हुआ और वर्ष 1971 में तत्कालीन सत्गुरू बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज के युग में श्री अमरीक सिंह जी से ब्रहमज्ञान प्राप्ति की ।
तभी से जन-कल्याण हेतु निरंकारी मिशन की सेवाओं में तन-मन-धन से पूर्ण सहयोग देने में जुट गए । इनकी सेवाओं से प्रसन्न हो कर तत्कालीन सत्गुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा इन्हें वर्ष 1992 में चण्डीगढ़ में सेवादल संचालक की सेवाएं प्रदान की गई और 1995 में ज्ञान प्रचारक की जिम्मेवारी भी सौंप दी गई । तदोपरान्त वर्ष 2009 में इन्हें चण्डीगढ़ ब्रान्च के संयोजक की सेवाएं सौंपी गई और वर्ष 2017 में अस्वस्थ रहने के कारण इन्होंने संयोजक की सेवाओं से त्याग-पत्र दे दिया था । मोहिन्द्र सिंह भारत सरकार के उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग में सहायक आयुक्त के पद से सेवा-निवृत्त थे।
मोहिंदर सिंह की धर्मपत्नी बलदेव कौर इनके साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलते रहे । इनकी चार सुपुत्रियां व दो सुपुत्र हैं जिनमें से तीन सुपुत्रियां इंग्लैंड व कनाडा में रहते हैं और एक सुपुत्री व बेटा यहां चण्डीगढ़ में निवास करते हैं । परिवार के सभी सदस्य सत्गुरू की कृपा से अपना जीवन सुखमयी ढंग से व्ययतीत कर रहे हैं और सभी तन-मन-धन से मिशन की सेवा में जुटे हुए हैं ।
No comments:
Post a Comment