Saturday, 22 January 2022

इंडिया इंडिया फीलिंग: विकास धवन ने अपनी इस किताब में अपने बचपन के भारत के रंगों को बिखेरा

By 121 News                        

Chandigarh Jan.22, 2022:- भारत के प्रति उनके प्रेम और भारत में अपने बचपन के अलग अलग अनुभवों से प्रेरित विकास धवन ने आज यहां 'इंडिया इंडिया फीलिंग' टाइटल से अपनी नई किताब को पूर्व आईएएस लेखक  तथा मोटिवेशनल स्पीकर  विवेक अत्रे के   कर-कमलो  से रिलीज़ किया। अपने बचपन के दिनों से लेकर कॉलेज तक के अनुभवों को उन्होंने अपनी इस साहित्यक रचना में काफी भावनात्मक अंदाज़ में बयां किया है।

यूनाइटेड किंगडम में प्रशासनिक सेवा में कार्यरत रहे धवन ने इस मौके पर कहा कि यह किताब उनकी तरफ से भारत की एक हल्की-फुल्की खोज है। यह मेरे कुछ अद्भुत अनुभवों और बचपन से लेकर जवानी तक, और परिवार तथा दोस्ती की गर्मजोशी से भरी यादों को समेटे हुए है। इसके साथ ही इस किताब में देश की जीवंतता को भी चित्रित किया गया है, जिसमें बीते दौर के आकर्षण को बाखूबी दर्शाया गया है।

धवन ने अपने चेहरे पर एक संतुष्ट और पुरानी यादों से लबरेज़ मुस्कान को लाते हुए कहा कि जब आप इस किताब के पन्नों को पलटते हैं, तो आप ऊंचे लंबे घोड़ों से जुते तांगों पर स्कूल तक जाने के लिए कई मनोरंजक यात्राओं से लेकर स्कूटर पर यात्रा करने वाले पूरे परिवार, बिजली कटौती के दौरान अचानक होने वाली स्ट्रीट पार्टियों, पड़ोस के दोस्तों के साथ खेले जाने वाले क्रिकेट मैचों और पतंगबाजी के दिलचस्प किस्सों को अपने ही अनुभवों के तौर पर महसूस करेंगे।

उन्होंने उन दिनों के भारत में जीवन जीने के अंदाज़ की यादों का एक पूरा सिलसिला ही शब्दों के सहारे किताब के पन्नों पर खींच दिया है, जो निश्चित रूप से आपको भारत की धड़कन का अनुभव कराती है। लेखक के साथ मनोरंजन और दिलचस्प बातचीत में उन्होंने कई दिलचस्प किस्सों को बयां करते हुए बताया कि कैसे उन दिनों में जहां एक इलाके में एक टेलीफोन या एक टीवी सेट के मालिक होना ही किसी को भी खास होने का दर्जा दिला देता था, वहीं स्ट्रीट फूड, टीवी प्रोग्राम और अखबारों की दुनिया और इन सब को लेकर होने वाली दिलचस्प बातचीत आज भी गुदगुदा देती है। उस पूरे माहौल को भी इस शानदार किताब में खूबसूरती से सजाया गया है।

सभी के लिए पढ़ने योग्य उनका दिलचस्प अंदाज़ बताता है कि उस समय का भारत कैसा था। ये किताब आपको अपनी यादों को ताज़ा करवाएगी, आपको अपनी 'इंडिया इंडिया' फीलिंग का अहसास दिलाएगी।

ये किताब चंडीगढ़ की भी तस्वीर दिखाती है, जिसमें सेक्टर 17 (बस स्टैंड, शॉपिंग प्लाजा, एस्टेट ऑफिस, कोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिंधी स्वीट्स, इंडियन कॉफी हाउस), टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में ट्रैफिक रूल्स , ट्राइसिटी में अखबार, टिम्बर ट्रेल इत्यादि भी शामिल हैं। 

इसके साथ ही किताब परवाणू, कसौली, शिमला, खुशवंत सिंह, जसपाल भट्टी और फ्लॉप शो, ज्योतिषी पी खुराना और उनके बेटे आयुष्मान खुराना, कॉलमनिस्ट एच किशी सिंह, पंचकूला के जाने माने उर्दू कवि टी.एन.राज़ से लेकर कई और लोगों से जुड़े दिलचस्प किस्से भी बयां करती है।

विवेक अत्रे ने कहा कि विकास धवन की किताब इंडिया इंडिया फीलिंग पाठकों को हमारे विशाल, विविधतापूर्ण, जीवंत देश का एक आकर्षक एहसास प्रदान करती है। इस किताब में विकास धवन अपने अनुभवों और यादों के जरिए हमें यादों के झरौखों में ले जाते हैं।

यह किताब अमेज़न के माध्यम से दुनिया भर में पेपरबैक और -बुक के रूप में उपलब्ध है। आप इसे फ्लिपकार्ट और चंडीगढ़ में कैपिटल बुक डिपो (सेक्टर 17) और ब्राउज़र (सेक्टर 8सी) पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment