Friday, 21 January 2022

छोटी दुकाने बंद करने के समय में बढ़ोतरी न किए जाने से दुकानदार नाराज: कैलाश चन्द जैन ने की फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग

By 121 News                        

Chandigarh Jan.21, 2022:- शहर की पांच छोटी मार्केटो में दुकानें बंद करने के समय में बढ़ोतरी किए जाने से इन  दुकानदारों में निराशा है और इसके प्रति खेद व्यक्त किया है। इस मामले पर  उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवीएम के  नरेश कुमार जैनअशोक कपिला, सुशील कुमारविजय चौधरी के अलावा पटेल मार्केट सेक्टर 15 के प्रधान संजीव कुमारपालिका मार्केट सेक्टर 19 के प्रधान नरेश जैन , सदर बाजार सेक्टर 19 के प्रधान  नरेंद्र सिंह रिंकू , सेक्टर 41 कृष्णा मार्केट के प्रधान काका सिंह  सहित बड़ी संख्या में दुकानदारों ने हिस्सा लिया। 

 बैठक के बाद उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन फैसले पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि इन छोटे व्यापारियों की भावनाओं को देखते हुए प्रशासन दुकानें बंद करने के समय में बढ़ोतरी करके कम से कम 7:00 तक अवश्य कर देगा इस बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भी  प्रशासके सलाहकार  से बात करने के बाद आश्वासन दिया था कि दुकानों के बन्द करने के समय मे बढ़ोतरी की जाएगी। लगता है कि वार रूम  की बैठक में इस मामले पर चर्चा नहीं की गई और  गंभीरता से विचार नहीं किया गया तथा छोटे दुकानदारों की हितों को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले पर एक बार फिर से पुनर्विचार कर के इन छोटी  मार्केटो की  दुकानों के बंद करने का समय कम से कम  7:00 बजे तक किया जाए

इस अवसर पर नरेश कुमार जैन ने कहा कि 5:00 बजे दुकाने बंद करने से इन दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा तथा भूखे मरने की नौबत जाएगी जब पूरे शहर की बाकी सभी मार्केटे रात 10:00 बजे तक खुलती है तो केवल इन 5 मार्केटो को 5:00 बजे बंद करने का कोई औचित्य नजर नहीं आता। उन्होंने सवाल किया कि क्या केवल इन 5 मार्केट में ही करोना आता है बाकी शहर में नहीं यहां तक की रेहड़ी फ़डी  मार्केते भी रात के 10:00 बजे तक खुली रहती है तो फिर केवल 5 मार्केटो के दुकानदारों  के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है

इन सभी दुकानदारों ने  प्रशासन से पुनः अनुरोध किया है कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करके हम छोटे गरीब दुकानदारों की रोजी रोटी का भी ख्याल रखते हुए हमे भी कम से कम 7:00 बजे तक दुकान खोलने की इजाजत दी जाए।

No comments:

Post a Comment