Thursday, 13 January 2022

गरीब और जरूरतमन्दों में भेंट किए कम्बल: द लास्ट बेंचर टीम ने 35 लोगों को भेंट किए कम्बल

By 121 News
Chandigarh Jan.13, 2022:- शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था द लास्ट बेंचर के बैनर तले आज एक कैम्प लगाया गया। कैम्प में गरीब लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरित किए गए। इस दौरान लगभग 35 गरीब व जरूरतमंद लोगों को कम्बल भेंट स्वरूप दिए गए। कड़ाके की पड़ रही ठंड में कम्बल मिलने से इनके चेहरे पर राहत की मुस्कान देखते ही बनती थी।इस अवसर पर आशा महाजन, डेजी महाजन और विमला गुप्ता सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
      कम्बल भेंट करते हुए संस्था की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली ने कहा कि हमारे भारत देश की संस्कृति है कि हर किसी के सुख दुख में एक दूसरा काम कर हाथ बंटाता है। सर्दी से गरीब परिवारों को राहत दिये जाने के लिए संस्था ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों के सहयोग से उनकी संस्था का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। आने वाले कुछ दिनों में संस्था द्वारा शहर के अन्य भागों में भी ऐसे कैम्प लगा कर गरीबों में कम्बल और गर्म कपड़े भेंट स्वरूप दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment