By 121 News
Chandigarh Dec.22, 2021:- यूनिसेफ इंडिया और युवाह (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) ने उद्यम लर्निंग फाउंडेशन के साथ साझेदारी कर भारतीय युवाओं को 21वीं सदी के लिए आवश्यक रोजगार और जीवन कौशल को सशक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। यूनिसेफ के एक अध्ययन के मुताबिक, 2030 तक भारत में 50% से अधिक युवाओं के पास रोजगार सम्बंधित आवश्यक कौशल नहीं होगा।
इसी कौशल के अंतर को कम करने के लिए, यूनिसेफ इंडिया और युवाह का लक्ष्य अपने एक आकर्षक व्हाट्सएप चैटबॉट जो कि #YoungWarriorNXT पहल का हिस्सा है, के माध्यम से 20 लाख भारतीय युवाओं को बहुत महत्वपूर्ण रोजगार और जीवन कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है। इस पहल के माध्यम से युवा व्हाट्सएप पर मुफ्त में महत्वपूर्ण जीवन कौशल सीखने के साथ साथ सीबीएसई, यूनिसेफ और युवाह से प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं। जीवन कौशल को सीखने के लिए युवाओं को केवल व्हाट्सएप पर YWNXT टाइप कर +919650414141 पर भेजना होगा।
युवाह के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि 21वीं सदी में कार्यस्थल और समाज में तेजी से बदलती जरूरतों को अपनाने के लिए आज युवाओं को साधन और कौशल प्रदान करना बेहद महत्वपूर्ण है। #YoungWarriorNXT युवाओं को व्हाट्सएप के माध्यम से सभी प्रकार के आवश्यक रोजगार एवं जीवन कौशल सीखने में मदद करने के साथ ही उन्हें फोन के माध्यम से भविष्य के लिए तैयार होने का अवसर प्रदान करता है। हम पंजाब के युवाओं को इस मुफ्त संसाधन का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं जिससे कि वह अपने आने वाली चुनौतियों और अवसरों के साथ भविष्य के लिए तैयार हो सकें। नामांकन करने वाले सभी युवाओं को युवाह की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा|
इंडिया स्किल्स रिपोर्ट 2022 बताती है कि भारत के केवल 46.2% युवा ही अत्यधिक रोजगार के योग्य हैं। इसलिए महामारी के बाद से काम की दुनिया के लिए ज्ञान पर गहन और अपरिवर्तनीय परिवर्तनों के साथ, युवाओं को फिर से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।
इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए, #YoungWarriorNXT नाम से एक सम्पूर्ण भारतीय पहल, जिसका मकसद युवाओं को महत्वपूर्ण रोजगार एवं जीवन कौशल जिनमे सहयोग, महत्वपूर्ण सोच, संचार, निर्णय लेने और साक्षात्कार तकनीकों में सशक्त बनाना है, की शुरुआत की गयी है। इनमे से कुछ महत्वपूर्ण कार्य जिसे कि युवा लोग प्रैक्टिस कर सकते हैं उनमें : तनाव संकेतों को पहचानना, बेहतर समय प्रबंधन, बेहतर श्रोता, सार्वजनिक वक्ता बनना, स्वयं का बजट बनाना, करियर खोजना एवं नौकरी खोजना शामिल हैं। अपने #YoungWarriorNXT चैटबॉट के माध्यम से यह पहले ही देश भर के 2 लाख से अधिक युवाओं का नामांकन कर चुका है।
इन कार्यों ने मुझे काफी कॉंफिडेंट बना कर, मेरे संचार कौशल को विकसित करने के साथ साथ मेरी सोचने की शक्ति को भी बढ़ाया है ", एक चैटबॉट उपयोगकर्ताओं का कहना है। इसके अलावा, एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा कि जिस तरह से वह हमें जीवन कौशल सिखा रहे हैं वह एकदम आसान तरीका है।इससे न केवल मुझे जीवन कौशल सीखने में काफी मज़ा आया साथ ही इसके कार्यों ने मुझे लोगों के सामने अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में भी मदद की।
No comments:
Post a Comment