By 121 News
Chandigarh Dec.15, 2021:- भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आज चुनावी रण में उतरे प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रबंधन पर मंथन किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, चंडीगढ़, पंजाब व उत्तराखंड के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम, प्रदेशाध्यक्ष अरूण सूद, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन, भाजपा महामंत्री चंद्रशेखर व रामबीर भट्टी ने भाग लिया। इसके अलावा दिल्ली से आमंत्रित प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर भी मौजूद रहे।
भाजपा के सभी वार्ड प्रत्याशियों ने अब तक के प्रचार को लेकर अपना-अपना फीडबैक दिया और चुनाव प्रचार के बारे में वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की। प्रत्याशियों ने अपने वार्ड में अब तक मिले जनसमर्थन पर भी जानकारी दी। सौदान सिंह ने सभी प्रत्याशियों को प्रचार तेज करने तथा अधिक से अधिक लोगों के साथ व्यक्तिगत संपर्क करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह चुनाव भविष्य की रणनीति को तय करेगा। आने वाले दिनों में प्रचार को तेज करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक सीधा संपर्क करने का लक्ष्य लेकर आगे बढऩा ह

No comments:
Post a Comment