By 121 News
Chandigarh Dec.16, 2021:- आचार्य के मेकर्स ने मेगा पावर स्टार राम चरण की आनेवाला रोल सिद्ध का ट्रेलर जारी किया। मेकर्स ने इसे सिद्ध की सागा कहा, जहां राम चरण पहली बार गाँव के एक ट्रेडिशनल कैरेक्टर में दिखाई दिए जिसमें वे कभी नहीं देखे गए। वह लाल रंग की कुर्ती, ट्रेडिशनल पीले-लाल रंग के स्कार्फ और रुद्राक्ष की माला में नजर आ रहे हैं।
छोटी दाढ़ी, मूंछ और माथे पर कुमकुम के साथ राम चरण के चहरे पर एक अलग तेज दिखाई पड़ रहा है। उनके नरम, मिलनसार कैरेक्टर से उनके आक्रामक, न्याय के लिए लड़ने वाले कैरेक्टर में बदलाव हमारे लिए मिस करना संभव नहीं है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह राम चरण कुश्ती करते हुए अपनी पूरी ताकत से एक आदमी को गिरा देते हैं।
आचार्य यह पहली फिल्म है जिसमें मेगा स्टार चिरंजीवी और मेगा पावर स्टार राम चरण एक साथ अपनी भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ट्रेलरों से पता चलता है कि फिल्म में बेहतरीन कंटेंट के साथ उम्दा अभिनय देखने मिलेगा।
फिल्म कोरातला शिवा द्वारा निर्देशित और मैटिनी एंटरटेनमेंट्स और कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी के निरंजन रेड्डी द्वारा निर्मित है। काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े क्रमशः चिरंजीवी और रामचरण के साथ लव रोल निभा रही हैं।
बड़े प्रशंसकों के अलावा आम लोग भी 4 फरवरी को सबसे पॉवरफूल और टैलेंटेड पिता-पुत्र की जोड़ी को एक साथ मैन रोल में देखने के लिए उत्सुक हैं।

No comments:
Post a Comment