By 121 News
Chandigarh Dec.15, 2021:- भारत में एक सबसे बड़ी टेक -उन्मुख उपभोक्ता आपूर्ति चेन कंपनी स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स ने पंजाब में बनूड़ में स्थित अपने वेयरहाउसिंग सुविधा पर पूर्ण परिचालन शुरू कर दिया है। बनूड़ - टपला रोड पर स्थित कंपनी की आधुनिक वेयरहाउसिंग का औपचारिक उद्घाटन एक समारोह में उद्योग विभाग, पंजाब के निदेशक और पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम के एमडी मुख्य अतिथि सिबिन सी द्वारा किया गया।
स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंशुमन सिंह ने कहा की सामरिक स्थानों के अपने आंतरिक लाभों तथा स्थिर कनेक्टिविटी और ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, रिटेल एवं मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टरों की बढ़ रही मांग के कारण पंजाब में वेयरहाउसिंग मार्किट की ग्रोथ बढ़ी है। पंजाब में अपनी फर्स्ट ग्रेड ए वेयरहाउसिंग सुविधा के साथ हम राज्य में टेक -उन्मुख, आधुनिक और भावी वेयरहाउसिंग क्षेत्र में और बदलाव लाने वाले ग्रोथ के लिए सुसज्ज है। भारत में अग्रणी सप्लाई चेन होने के नाते हम कंपनियों को एंड टु एंड सप्लाई चेन सोलूशन्स ऑफर करते है । हम पंजाब में निरंतर निवेश करेंगे और स्थानीय प्रमुख उद्योगों के सहयोग से अपने ग्राहकों को कुशलतापूर्वक सेवा प्रदान करेंगे।
6 लाख वर्ग फुट में फ़ैली यह गोदाम सुविधा एक आधुनिक ग्रेड ए वेयरहाउसिंग बुनियादी संरचना है, जो 50 फुट तक की अतिरिक्त ऊंचाई, ऊँचे तल, भारवहन क्षमता, ऑटोमेटेड मटेरियल संचालन उपकरणों, ऑटोमेटेड गोदी लेवेलर्स, विश्व दर्जे की वायु संचालन सुनिश्चित करने के लिए 6 एयर चेंज, अत्याधुनिक प्री-इंजीनियर्ड भवन, भूकम्पीय डिज़ाइन, आग बुझाने वाले फब्बारे के साथ पूरी तरह सुसज्ज, आग बम्बा, ट्रको के साथ कारो के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था, बहुत अच्छे प्रकाश के साथ ग्रीन बिल्डिंग, भावी सोलर पावर क्रियान्वन को तैयार, वाटर हार्वेस्टिंग, एसटीपी, तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित तथा फाटकयुक्त परिसर है। तथापि स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स ने सभी ग्रहको के लिए अपने वेयरहाउसिंग तथा नेटवर्क सोलूशन्स को और मजबूत करने के लिए 9x9x9 उन्नत सेवा की पेशकश की है। यहां आधुनिक सुविधा व्यवस्था है और ऐसे विकल्पों की पेशकश की गई है जो ग्राहकों के अनुकूल है, इसके साथ ही गुणवत्तापरक सेवा एवं सुरक्षा मानक पैमाने पर वैश्विक मानक का अनुपालन किया जाता है।
स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स की बनूड़ वेयरहाउसिंग सुविधा विभिन्न क्षेत्रो जैसे कि एफएमसीजी, फार्मास्यूटिकल, फैशन, रिटेल और ई-कॉमर्स, उपभोक्ता ड्यूरेबल, खाद्य, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और अनेक औद्योगिक क्षेत्रो की भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों की जरूरते पूरी करता है। इसके आसपास काफी औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिसमे देश का प्रमुख फार्मास्यूटिकल हब बद्दी -बरोटीवाला - नालागढ़ और एक प्रमुख एफएमसीजी हब के साथ देश का एक मुख्य औद्योगिक क्षेत्र लुधियाना पड़ता है।
बनूड़ वेयरहाउसिंग सुविधा वेयरहाउसिंग बनाने में निवेश करने की रुचि रखने वाले स्थानीय भू मालिकों और डेवेलपर्स को शामिल कर स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स के समग्र विकास लक्ष्य में जुड़ा हुआ है। इसके अलावा बनूड़ सुविधा आसपास रहने वाले लोगो के लिए रोजगार पैदा कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल देगी।
बनूड़ की वेयरहाउसिंग सुविधा स्टेलर वैल्यू चेन सोलूशन्स के मिशन का एक हिस्सा है जिसमे 21 शहरों में स्टेलर वैल्यू चेन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क सेंटर्स के साथ 50 मिलियन वर्ग फुट स्टेलर वैल्यू चेन डिमांड सेंटर्स विकसित करना है। कंपनी इन 21 शहरो की पहचान प्रमुख उत्पादन तथा खपत के तौर पर की है।

No comments:
Post a Comment