Wednesday, 15 December 2021

पेपरफ्राई ने सोलन, हिमाचल प्रदेश में अपना पहला स्टूडियो लॉन्च किया

By 121 News

Chandigarh Dec.15, 2021:- भारत के नं. 1 फर्नीचर एवं होम प्रोडक्ट्स मार्केटप्लेस पेपरफ्राई ने सोलन हिमाचल प्रदेश में अपने पहले स्टूडियो के लॉन्च की घोषणा की यह ऑफलाईन विस्तार श्रेष्ठ बाजारों में प्रवेश कर फर्नीचर एवं होम प्रोडक्ट्स सेगमेंट में भारत का सबसे बड़ा ऑम्नी-चैनल व्यवसाय स्थापित करने के कंपनी के उद्देश्य के अनुरूप है पेपरफ्राई ने अपना पहला स्टूडियो 2014 में लॉन्च किया था वर्तमान में इसके पास देश के 50 से ज्यादा शहरों में 100 से ज्यादा स्टूडियो हैं।

राजीव चोपड़ा के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया यह स्टूडियो सोलन में पुराने बस स्टैंड के पास मॉल रोड की प्राईम लोकेशन पर स्थित है 400वर्गफीट के कारपेट एरिया में फैला यह स्टूडियो पेपरफ्राई की वेबसाईट पर मौजूद 1लाख से ज्यादा उत्पादों के विशेष पोर्टफोलियो से चयनित फर्नीचर एवं डेकोर की बेहतरीन श्रृंखला का फर्स्ट-हैंड अनुभव प्रदान करेगा ये स्टूडियो उपभोक्ताओं को स्पर्श अहसास प्रदान करते हैं ताकि वो बिग टिकट आईटम्स खरीदने से पहले उन्हें छूकर वूड की फिनिश एवं क्वालिटी को समझ सकें। यहां पर मौजूद डिज़ाईन एक्सपर्ट ग्राहकों को अपने सपनों का घर बनाने में मदद करने के लिए कॉम्प्लिमेंटरी डिज़ाईन कंसल्टैंसी भी प्रदान करेंगे।

लॉन्च के अवसर पर अमृता गुप्ता, बिज़नेस हेड, पेपरफ्राई ने कहा, हम राजीव चोपड़ा के साथ साझेदारी में सोलन में अपना पहला स्टूडियो लॉन्च कर अपने ऑम्नी चैनल नेटवर्क का विस्तार करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। पेपरफ्राई में हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा टचप्वाईंट्स द्वारा ग्राहकों की पहुंच में रहना तथा बेहतरीन मूल्यों में विस्तृत संग्रह प्रस्तुत करना है। आज के समय लोग अपने घर के वातावरण के प्रति सचेत हो गए हैं और ऐसा स्पेस बनाने में निवेश करना चाहते हैं, जो फंक्शनल के साथ खूबसूरत भी हो। हमारा मानना है कि हमारे स्टूडियो उपभोक्ताओं को एक आदर्श घर बनाने में मदद करेंगे।

फ्रैंचाईज़ी पार्टनर, राजीव चोपड़ा ने कहा, हम भारत के अग्रणी होम एवं फर्नीचर मार्केटप्लेस, पेपरफ्राई के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। पेपरफ्राई खास ऑम्नीचैनल बिज़नेस में अग्रणी है और हम सबसे बड़े ऑम्नीचैनल होम एवं फर्नीचर बिज़नेस का निर्माण करने के उनके सफर का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं।

अपना ऑम्नी-चैनल नेटवर्क स्थापित करते हुए, पेपरफ्राई ने 2017 में एक अद्वितीय फ्रैंचाईज़ी मॉडल प्रस्तुत किया और छोटे से समय में ही पेपरफ्राई ने 2 एवं 3 टियर शहरों जैसे पठानकोट, त्रिवेंद्रम, पटना, बैंगलुरू, इंदौर, चेन्नई, गुवाहाटी और कोयम्बटूर आदि शहरों में 70 फोफो (फ्रैंचाईज़ी ओन्ड एवं फ्रैंचाईज़ी ऑपरेटेड) स्टूडियो लॉन्च किए। इन फ्रैंचाईज़ी स्टूडियो के लिए पेपरफ्राई ने सर्वश्रेष्ठ स्थानीय उद्यमियों के साथ सहयोग किया, जो हाईपरलोकल मांग से चक्र ट्रेंड्स को अच्छी तरह समझते हैं। 2020 में कंपनी ने अपने इस फ्रैंचाईज़ी मॉडल की पुनरावृत्ति की तथा इसे मौजूदा एवं भावी फ्रैंचाईज़ी पार्टनर्स के लिए और ज्यादा आकर्षक बना दिया। अब यह एक रिवार्ड स्ट्रक्चर भी प्रस्तुत करता है, जिसमें फ्रैंचाईज़ी मालिक फ्रैंचाईज़ी स्टूडियो द्वारा किए गए हर ऑनलाईन विनिमय पर 15 प्रतिशत का कमीशन (पहले के मॉडल में 10 प्रतिशत) अर्जित कर सकते हैं।

जून, 2021 में पेपरफ्राई ने एक साल में 200 से ज्यादा स्टूडियो स्थापित करने के उद्देश्य से पेपरफ्राई एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च किया। इस नए प्रोग्राम का उद्देश्य साल के शेष हिस्से में हर दिन एक उद्यमी जोड़कर पेपरफ्राई के ऑफलाईन फुटप्रिंट में तीव्र विस्तार करना है। इस नए प्रोग्राम की बड़ी खासियत फ्रेंचाईज़ी पार्टनर्स द्वारा आवश्यक कैपेक्स है, जो लगभग 15 लाख रु. है और मौजूदा फ्रेंचाईज़ी प्रोग्राम की तुलना में एक तिहाई है।

दोनों मॉडल मूल्य की 100 प्रतिशत समानता पर आधारित हैं और उत्पाद की इन्वेंटरी रखने के लिए साझेदार की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह एक पारस्परिक फायदेमंद व्यवसायिक गठबंधन है।

No comments:

Post a Comment