Tuesday, 14 December 2021

सरोज शर्मा ने की डोर टू डोर मीटिंग

By 121 News

Chandigarh Dec.14, 2021:-  वार्ड नंबर 18  से  कांग्रेस  की  उम्मीदवार सरोज शर्मा  ने  आज सेक्टर 20 सी एवं 20डी की मार्केट में रैली एवं डोर टू डोर मीटिंग करी जिसमे वार्ड के सारे लोगो ने ज़ोरो शोरो से सहयोग दिया। 

मार्केट के सभी दुकानदारों ने पूरा समर्थन दिखाते हुए सरोज शर्मा पर भरोसा दिखाया और बताया कि सिर्फ वही है जो उनकी सारी समस्याओं का समाधान निकाल सकती हैं। 

सारे वॉर्ड वासियों का उत्साह देख कर सरोज ने उनको आत्मविश्वास दिलाया कि उनकी सारी परेशानियां का हल अवश्य निकाला जाएगा।

No comments:

Post a Comment