By 121 News
Chandigarh Dec.15, 2021:- शहर में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी के कद्दावर नेता लक्ष्मण बजीना उपाध्यक्ष ओबीसी सेल तथा कपूर सिंह सेक्रेट्री युवा मोर्चा मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। बजीना पिछले 40 सालों से भाजपा के साथ थे। वहीं कांग्रेस में पिछले 40 सालों काम कर रहे लाला राम उपाध्यक्ष और यूथ विंग के जनरल सेक्रेट्री राहुल ने भी अपने समर्थकों के साथ आप का दामन थामा।
इस मौके पर रामपाल, सेवा सिंह बेदी,तालिब,रामपाल और दुले राम ने भी झाड़ू को अपनाया। चंडीगढ़ के प्रभारी व दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह ने सभी नेताओं को औपचारिक तौर पर पार्टी में शामिल करवाया। उन्होंने सभी नेताओं को भरोसा दिया और कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा।

No comments:
Post a Comment