By 121 News
Chandigarh Dec.14, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 32 (से. 44 व 51) से भाजपा से बागी होकर लड़ रहे आजाद उम्मीदवार मुकेश कुमार गोयल ने अपने सहयोगियों के साथ आज सेक्टर 44 सी के रिहायशी क्षेत्र में घर-घर जाकर व्यक्तिगत सम्पर्क साधा। उन्होंने घर घर जाकर मकान वासियों से भाजपा और कांग्रेस पार्षद के कार्यकाल की तुलना और वार्ड में विकास कार्यों की अनदेखी को ध्यान में रख के उनके अपने पक्ष में वोट करने की मांग की। लोगों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग और समर्थन का विश्वास दिलाया।
मुकेश गोयल ने कहा कि वार्ड में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद रहे है, लेकिन इन्होंने वार्ड में विकास की ओर तवज़्ज़ो जी नही दी। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। अगर वो जीत कर निगम सदन में आ जाते है तो वार्ड में अपने वार्ड फंड और सैलरी से विकास कार्यों को जल्द से जल्द ही मुक्कमल करवा कर वार्ड की नुहार ही बदल देंगे।

No comments:
Post a Comment