By 121 News
Chandigarh Dec.17, 2021:- 6 दिसंबर को संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा डायरेक्टर हैल्थ आफिस सैक्टर 16 चंडीगढ़ के सामने 178 बर्खास्त एन एच एम कर्मचारियों की बहाली के लिए समूची लीडरशिप के साथ हजारों वर्कर्स ने डायरेक्टर हैल्थ आफिस पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोष प्रदर्शन किया था । जिसमें यूटी एवं एम.सी चंडीगढ़ के छह प्रमुख कर्मचारी फैडरेशन व संगठनो ने बर्खास्त एन.एच.एम कर्मचारियों के मुद्दे पर डायरैक्टर हैल्थ व स्वास्थ्य सचिव चंडीगढ़ प्रशासन से संयुक्त रूप से 178 बर्खास्त एन. एच.एम कर्मचारियों की बहाली के लिए मांग की थी ।
आज सैक्टर 17 बस स्टैंड पर सीटीयू वर्कर्स यूनियन द्वारा किलोमीटर स्कीम में बसों के निजीकरण पर रोक लगाने के लिए गए रोष प्रदर्शन में संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने भारी संख्या में शामिल होकर सहयोग किया। इस रोष प्रदर्शन से चंडीगढ़ प्रशासन ने टैंडर फिलहाल पैंडिंग कर दिया।
संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के वर्किंग कमेटी के कनवीनरस गोपाल दत्त जोशी,सुखबीर सिंह,राजिंदर कुमार, अश्विनी कुमार, बलविंदर सिंह,बिपिन शेर सिंह के अलावा स्टेट एक्सिक्यूटिव मेंबर्स धर्मेंद्र राही, रणबीर राणा, राजिंदर कटोच,राजा राम,सुरमुख सिंह, रंजीत मिश्रा, अशोक कुमार व जनार्दन यादव इत्यादि ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा बर्खास्त एन एच एम कर्मचारियों की बहाली व टैंडर पैंडिंग करने से संयुक्त कर्मचारी मोर्चा ने 21 दिसंबर को "आम हड़ताल" व गवर्नर हाउस कूच का ऐलान को स्थगित कर दिया परन्तु संयुक्त कर्मचारी मोर्चा द्वारा 21 दिसंबर को लंबित मांगों के लिए शिवालिक ग्राउंड में रोष प्रदर्शन रैली करने का निर्णय लिया ।
लंबित मांगों में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने के लिए पंजाब की रैगुलराइजेशन पालिसी लागू करने, सीटीयू व बिजली विभाग का निजीकरण रोकने,आऊटसोरस वर्कर्स को समान काम समान वेतन,डायरेक्टर हैल्थ को उनके पैतृक राज्य पंजाब भेजने इत्यादि की मांग भी की गई।
संयुक्त कर्मचारी मोर्चा,यू.टी एवं एम.सी चंडीगढ़ ने प्रशासन से इन लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए जल्द मीटिंग की मांग की व सुनवाई न होने पर संघर्ष व धरने प्रदर्शन को और तेज करने की चेतावनी भी दी है।
No comments:
Post a Comment