Monday, 13 December 2021

संजय टंडन के नेतृत्व में अनूप गुप्ता के समर्थन में सेक्टर 18 की मार्किट में किया प्रचार

By 121 News
Chandigarh Dec.13, 2021:- चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के 11 दिन शेष रहते चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए उम्मीदवार जी जान से जुट चुके हैं। वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के युवा उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सेक्टर 18 सी और सेक्टर 18 डी की मार्किट के डोर टू डोर प्रचार करते हुए दुकानदारों से अपने पक्ष में वोट मांगे। यह चुनाव प्रचार भाजपा चंडीगढ़ इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने दुकानदारों से शहर और वार्ड में भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए, भाजपा के युवा उम्मीदवार को वोट देकर जिताने की अपील की।  इस मौके चुनाव प्रचार में भाजपा के नेता, कार्यकर्ता और भाजपा समर्थक भी उपस्थित थे।

इसी दौरान संजय टण्डन ने एक नुक्कड़ बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ चुनाव प्रचार करने की सीख दी।

अनूप गुप्ता ने बताया कि चुनाव प्रचार चरम सीमा पर है। यूं तो वार्ड में पूर्व पार्षद आशा जसवाल के कार्यकाल मे विकास कार्य लगभग मुकम्मल हो रखे हैं। लेकिन फिर भी समय समय पर जो जो भी वार्ड निवासियों की मांग या समस्या होगी, उसे पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment