By 121 News
Chandigarh Dec.13, 2021:- सुरिंदर शर्मा वार्ड नंबर 12 से आज़ाद उम्मीदवार ने आज सेक्टर-16 में डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। सुरिंदर शर्मा ने सेक्टर-16 में ओल्ड ऐज होम का निर्माण करवाने का वादा किया है। सुरिंदर का कहना है कि सेक्टर-16 में कोई ओल्ड ऐज होम नहीं है। इसके साथ ही सुरिंदर ने कहा कि वे सेक्टर-16 में चूहों की समस्या से अच्छी तरह से रूबरू हैं और वे इस समस्या का भी समाधान करेंगे।
सुरिंदर ने कहा कि वैसे तो सेक्टर-16 काफी विकसित है लेकिन फिर भी यहां लोगों को थोड़े समय से सफाई की दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि वे रोज़ाना अच्छी तरह से सफाई का प्रबंध करवाएंगे जिससे कि चूहों की समस्या से भी निजात मिलेगा।
सुरिंदर ने कहा कि वे काफी खुश हैं कि सेक्टर-16 से भी उन्हें बहुत समर्थन मिल रहा है। उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से 'गन्ना किसान' को वोट देने की अपील की है ताकि वे ज़िम्मेदारी उठाकर वार्ड को सबसे ज़्यादा विकसित बना सकें।

No comments:
Post a Comment