Sunday, 19 December 2021

वार्ड नंबर 11 उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने रविवार छुट्टी का दिन होने से वार्ड के ज्यादातर मतदाताओं तक बनाई पहुंच: वार्ड के प्रति उनका विज़न है बहुत ही स्पष्ट और प्रभावशाली: अनूप गुप्ता

By 121 News

Chandigarh Dec.19, 2021:- वार्ड नंबर 11 से भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 11 से युवा व शिक्षित उम्मीदवार अनूप गुप्ता ने रविवार छुट्टी का दिन होने का भरपूर फायदा उठाते हुए वार्ड के अधीन आते लगभग सभी एरिया को कवर कर वार्ड के सभी मतदाताओं तक पहुंच बनाई। अनूप गुप्ता ने आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत नित्य की तरह प्रभु चरणों मे माथा टेक और अपनी माता नीलम गुप्ता जी सहित परिवार के अन्य बजुर्ग सदस्यों का आशीर्वाद लेकर की। उन्होंने अपनी टीम के साथ आज सवेरे सेक्टर 18 सी के रेजिडेंशियल एरिया में चुनाव प्रचार किया। इस मौके उनके साथ उनकी माता जी नीलम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुमिता कोहली सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

   इसके बाद अनूप गुप्ता ने वार्ड के अन्य हिस्सों में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सहयोग से नुक्कड़ मीटिंगों में हिस्सा लेते हुए वार्ड को लेकर अपने स्पष्ट और प्रभावशाली विज़न और चुनाव घोषणा पत्र पर भी चर्चा की।उन्होंने वार्ड निवासियों से कमल के फूल के सामने वाला बटन दबा करउन्हें विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा की वार्ड में अन्य पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का वार्ड को लेकर न कोई नजरिया है और न ही विज़न। लेकिन वो वार्ड के सम्पूर्ण और चंहुमुखी विकास के प्रति वचनबद्ध है।

No comments:

Post a Comment