Tuesday, 2 November 2021

ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में भाजपा-जजपा सरकार और इनेलो ने संसाधनों का जमकर किया दुरुपयोग: कुमारी सैलजा

By 121 News

Chandigarh Nov. 02, 2021:- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव में भाजपा-जजपा सरकार और इनेलो ने संसाधनों का जमकर दुरुपयोग किया है। मतदाताओं को तमाम तरह के प्रलोभन दिए गए। हर तरह से वोटर्स को लुभाने की कोशिश की गई। तमाम झूठे वायदे किए गए। सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। ऐलनाबाद चुनाव में जीत दर्ज करने पर इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को बधाई देते हुए वह आशा करती हैं कि अभय चौटाला जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे और किसान, मजदूर, युवाओं और आमजन के हित में और ऐलनाबाद के लंबित कार्यों को कराने के लिए कार्य करेंगे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव जीतने के तमाम अनुचित हथकंडे आजमाने के बावजूद हरियाणा की ठगबंधन की सरकार को यहां हार का मुंह देखना पड़ा और ये साफ संदेश है कि जनता ने इन्हें नकार दिया है। भाजपा प्रत्याशी को हराकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। तमाम हथकंडे अपनाए जाने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी की हार बताती है कि किसानों और मजदूरों ने कृषि विरोधी काले कानूनों को पूरी तरह से नकार दिया है। महंगाई और सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता, रोजगार को लेकर त्रस्त युवाओं ने इस सरकार को वोट के जरिए जवाब दिया है। सरकार इस हार से सबक लेकर कृषि कानूनों को वापस ले, महंगाई पर काबू करे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे।

कुमारी सैलजा ने कहा कि वह ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उन्हें धन्यवाद करती हैं। ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव में प्रचार अभियान से लेकर मतदान होने तक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और पूरी लगन के साथ वह अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मैदान में डटे रहे। कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके इस समर्पण के लिए वह तहे दिल से उनका आभार व्यक्त करती हैं।

No comments:

Post a Comment