By 121 News
Chandigarh Nov.29, 2021:- भारत का अग्रणी सुपर स्पेशलाइज्ड लेबोरेटरी नेटवर्क और दक्षिण-पूर्व एशिया में कैंसर निदान में एक प्रमुख नाम ऑनक्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड का शुभारंभ पंचकुला में किया गया। इस अवसर पर एडिशनल डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विस(हरियाणा) तथा एमडी मेडिसन डॉ वी के बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
लैब ट्राईसिटी में गुणवत्ता की बढ़ती मांग को पूरा करेगी, जो न केवल रेगुलर टेस्ट करते हैं बल्कि विशेष और सुपर-स्पेशलाइज्ड टेस्टस केटेगिरी में भी पूर्ण स्थान रखते हैं। यह अत्याधुनिक लैब एससीओ-143, स्वास्तिक विहार, मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5, पंचकुला-134114 में स्थित है। यह 2700 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। लैब नवीनतम परीक्षण उपकरणों से सुसज्जित है और पेशेवर रूप से योग्य पैथालॉजी और टेक्नीशियनों द्वारा संचालित है।
इस अवसर पर रविंदर दीप सिंह सेठी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, ओन्क्क्वेस्ट लेबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा, ऑनक्वेस्ट मुख्य रूप से डॉक्टरों का ब्रांड रहा है और इसमें विश्वास और सटीकता की दो दशकों की विरासत है। पंचकुला में इस लैब के साथ (और मोहाली में जल्द ही एक और आने वाला है) हम ट्राइसिटी-चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली में पूरी तरह से परीक्षण की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे। हम सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परीक्षणों के लिए सिंगल स्टॉप समाधान प्रदान करेंगे। लैब कस्टमाइज्ड प्रिवेंटिव हेल्थ चेक पैकेज भी प्रदान करती है। सभी महत्वपूर्ण टेस्टस को सस्ती कीमतों पर करना जो परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए है ताकि वे अपने स्वास्थ्य की सही निगरानी कर सकें और स्वस्थ जीवन जी सकें।
यहां पर सेफ्टी और हाइजिन के उच्चतम मानकों को बनाए रखते हुए होम सैंपल कलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध है।
ऑनकक्वेस्ट में एक व्यापक टेस्ट मैन्यू है जिसकी शुरुआत बेसिक रूटीन टेस्ट, स्पेशलाइज्ड और सुपर स्पेशलाइज्ड टेस्टस से लेकर एक ही स्थान पर हाईली एडवांस जीनोम टेस्ट से होती है। टेस्टस में बायोकैमिस्ट्री, इम्यूनोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, हेमेटोलॉजी और सीरोलॉजी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment