By 121 News
Chandigarh, Nov.25, 2021:- मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की शुरू की गई सीएम विंडो जहां एक ओर आमजन का समाधान बना है तो वही दूसरी ओर उनका ट्विटर हैंडल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवा पीढी को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि उनकी की गई पोस्ट से गली मोहल्ले की समस्याओं का समाधान हो रहा है।
पंचकूला जिले के बाड गांव की पूर्व सरपंच रही श्रीमति ममता राठौर ने ब्याज सहित गडबड राशि का चेक से भुगतान कर जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया।
मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के अनुसार इस व्यवस्था पर आई शिकायतों, समास्याओं व सुझावों पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर उनका कम से कम समय में समाधान करने का प्रयास किया जाता है। इसके चलते सीएम विंडो आमजन का मददगार बना है क्योंकि लगभग 9 लाख शिकायतों का समाधान हुआ है। शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ-साथ समाज के प्रबुद्घ व्यक्तियों से भी पूछा जाता है कि शिकायत का समाधान हुआ है या नहीं उससे लिखित में भी गवाह के रुप में हस्ताक्षर भी लिए जाते है उसके बाद ही शिकायत/मामले को फाईल किया जाता है।
उन्होने बताया की सरकारी फंड में गड़बड़ी करके प्रदेश के खजाने को चूना लगाने वाले भी सतर्क हो गए है पंचकूला जिले के बाड गांव की सरपंच रही श्रीमति ममता राठौर ने गडबड की गई राशि को 21प्रतिशत ब्याज सहित जमा करवाया। उन्होने बताया कि सूचना प्रोद्योगिकी की आज की युवा पीढी को मुख्यमंत्री का टिवटर हैंडल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म खूब पसंद आ रहे है। गली मौहले की समस्याओं के बारे पोस्ट कर समाधान करवा रहे हैं। कोरोना काल के दौरान अप्रवासी भारतीय ने भी इस व्यवस्था का भरपूर उपयोग किया और ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर परिवारजनों की मदद करवाई।
No comments:
Post a Comment