By 121 News
Chandigarh Nov. 12, 2021:-भाजपा पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने चंडीगढ़ के गांव में लाल डोरा के बाहर रहने वाले निवासियों के लिए बिजली मीटर की भांति पिछले 3 वर्ष का एरियर लेकर पानी का कनेक्शन देने का प्रावधान टेबल एजेंडा के माध्यम से करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा की जो व्यक्ति शहर के गांव में रह रहे हैं वह पानी का उपयोग किसी न किसी माध्यम से अवश्य कर रहे हैं। ऐसे में यदि उन्हें पानी का कनेक्शन दे दिया जाए तो न सिर्फ उनका पानी का कनेक्शन वैध हो जाएगा बल्कि इसके साथ ही नगर निगम को भी बिल के माध्यम से आय होगी और नगर निगम आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगा।
देवशाली ने एक टेबल एजेंडा के माध्यम से शहर की विभिन्न मार्केट में स्थापित 274 शौचालयों में लोगों से लिए जाने वाले यूजर चार्ज समाप्त करने की मांग की। देवशाली ने कहा की कई शौचालयों में दिन भर में ₹50 भी एकत्रित नहीं होते ऐसे में रखरखाव करने वाले कर्मचारी को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे जहां एक ओर जनता को लाभ होगा वहीं शौचालय की रखरखाव करने वाले कर्मचारी को भी आर्थिक नुकसान से बचाया जा सकेगा।
देवशाली ने महापौर का नगर निगम के कर्मचारियों का निशुल्क दुर्घटना बीमा करवाने हेतु धन्यवाद करते हुए कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों का अटल जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत भी जीवन बीमा करवाना चाहिए। उन्होंने कहा की 800-1000 करोड़ रुपए के बजट वाले नगर निगम द्वारा यदि कर्मचारियों के हित में एक डेढ़ करोड़ खर्च किया जाए तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी और कर्मचारियों के हित में किया गया एक सराहनीय प्रयास होगा।
No comments:
Post a Comment