Saturday, 20 November 2021

भारत विकास परिषद् ने नौ आर्थिक रुप से पिछड़े दम्पियों का करवाया विवाह

By 121 News

Chandigarh Nov. 20, 2021:-  सामाजिक कल्याण में प्रयासरत देशव्यापी संगठन -भारत विकास परिषद् ने शनिवार को सेक्टर 38 स्थित स्टेपिंग स्टोंस स्कूल में शहर के नौ आर्थिक रुप से पिछड़े दम्पियों का विवाह सम्पन्न करवाया इस अवसर पर विशेष रुप से आमंत्रित समाजसेवी शकुन्तला देवी ओहरी, राधे श्याम गोयल तथा रेखा अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार लटावा, नरेन्द्र कुमार, श्याम लाल गुप्ता ने निववाहितों को आर्शीवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान परिषद् के राष्ट्रीय समन्वयक तथा मनोमीत पार्षद अजय दत्ता ने बताया कि वर्ष में दो बार होने वाले इस आयोजन में इस सामूहिक विवाह में वर वधू के चयन, विवाह आयोजन से लेकर दम्पियों को आवश्यक सामान, बरातियों के आगमन, भोज, कन्यादान, फेरे और डोली आदि सभी रस्में परिषद् द्वारा निभाई जाती है। प्रकाश शर्मा की अगुवाई में गायत्री परिवार ने हिन्दु रीति रिवाज के द्वारा यह विवाह समपन्न करवाया।

इस अवसर पर परिषद् द्वारा नव विवाहितों को कपड़े, दिनचर्या में काम आने वाली चीजें, रसोई का समान, गृहस्थी के निर्वाह के लिये सिलाई मशीनें, दो बेड्स बिस्तर, जैवरों के साथ विदा किया।

इस अवसर पर परिषद् के ट्रस्टी अनूप गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीयाध्यक्ष सीता राम पारिख, प्रांतीय महामंत्री अशोक गोयल, अध्यक्ष डीडी गुप्ता, उपाध्यक्ष आरके गुप्ता, सचिव रमण शर्मा, परिषद् के वरिष्ठ सदस्य राकेश दत्ता, रमन कुमार शर्मा, महेश गुप्ता, सुभाष जैन, कैप्टन संजीव कुमार आदि शामिल हुये। 

No comments:

Post a Comment