By 121 News
Chandigarh Nov.10, 2021:- सिख धर्म के खिलाफ बार-बार बोलने वाले गुरपतवंत सिंह पुन्नू के सर पर अभी भी पूरे बाल नहीं हैं और जनता को गुमराह करने पर तुले हैं। जैसा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है, इस साल की शुरुआत में लाल किले के लिए, सिख फॉर जस्टिस ने उन्हें 2.5 मिलियन का भुगतान किया। यह बात भाजपा की पंजाब प्रवक्ता और भाजपा नेता बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कही।
बीबी रामूवालिया ने कहा कि गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें देश के तिरंगे का अपमान किया गया है और आग लगा दी गई। भाजपा नेता- बीबी रामूवालिया ने साफ शब्दों में कहा कि शहीद भगत सिंह, शहीद उधम सिंह ने इस तिरंगे के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। देश की सीमा पर हर दिन सिखों ने अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं। रामूवालिया ने कहा कि उन्होंने एक अप्रत्याशित घटना की भी बात की है, जिसको कदाचित स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं अपने सिख वीरों से से आग्रह करती हूं कि आप देश के किसी भी कोने में इस आदमी से दूर रहें। वह सिर्फ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों का एजेंट है। और वह आपको भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल करके पैसे इकट्ठा करता है।
मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करती हूं कि तिरंगे का अपमान करने वाले इस व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

No comments:
Post a Comment