By 121 News
Chandigarh Nov.13, 2021:-चंडीगढ़ नगर निगम के दिसंबर महीने में होने वाले चुनावों को लेकर शहर में राजनितिक दल सरगर्म हो गए है। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली की तर्क पर चंडीगढ़ शहर वासियों को भी सुविधाएँ देने के एलान लेकर को लेकर लिखित में गरंटी देने की मुहीम शुरू कर दी गई है। आज इसी मुहीम के तहत यहां सेक्टर 32 सी में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख व् दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की ओर से नगर निगम चुनावन जीतने पर लागु किये जाने वाले अपने एजेंडों को लेकर लिखित में गारंटी देने की मुहीम शुरू की गई। इस मुहीम के तहत अरविन्द केजरीवाल के पहले वायदे अनुसार चंडीगढ़ के हर परिवार को प्रत्येक माह 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त देने को लेकर स्थानक निवासिओं को लिखित में गारंटी दी गई।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता और सेक्टर 32 की समाज सेवी अंजू कत्याल और उनकी टीम की ओर से सेक्टर 32 सी की कलोनी में किये गए एक समागम के दौरान यहां के निवासियों को इस बाबत लिखित में गरंटी देने के लिए फार्म भरे गए।
अंजू कत्याल ने बताया उनकी ओर से इस मुहीम को वार्ड नंबर 22 के अधीन पड़ने वाले सेक्टर 31,32 और 33 में इस वायदे को लेकर लिखित में फार्म भर कर गरंटी दी जाएगी और यह कार्य आने वाले तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। आज इस मौके पर किये गए समागम के दौरान भरी संख्या में इलाका निवासी शामिल हुए और आम आदमी पार्टी की ओर से चंडीगढ़ की जनता के लिए तैयार किये गए एजेंडों को लेकर सराहना की।
आम आदमी पार्टी की ओर से रजनीश शर्मा, दविंदर झाम, अश्विनी पोहल, सुनील सहिर, सोनिया मलिक, रमन, पूजा, ममता कत्याल ओर सतीश कत्याल समेत इलाके के प्रमुख नागरिकों की ओर से स्थानक निवासियों को पार्टी के वायदे को लेकर यह गारंटी फार्म भर कर दिए गए।

No comments:
Post a Comment