Sunday, 28 November 2021

सैक्टर 56 में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो, लोग हो रहे परेशान

By 121 News
Chandigarh Nov.28, 2021:-चंडीगढ़ के सैक्टर 56 में नजदीक मकान नंबर 3500 से 3700 व 4200 तक की सीवरेज लाइन ओवरफ्लो हो गई है। सीवरेज व्यवस्था ठप होने के कारण पानी गली में बह रहा है। इस बारे जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है और म्युनिसिपल कॉरप्रेशन में ऑनलाइन कंप्लेंट भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

 विशाल भूषण ने बताया कि सैक्टर 56 में डेंगू के कई केस भी आ चुके है और प्रशासन द्वारा बताया भी जाता है कि घरों के आस पास पानी एकत्रित ना होने दें। पर सैक्टर 56 सब उल्टा है,  सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर अक्सर भरा रहता है। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से जल्द सीवरेज की सफाई करवाने की मांग की है।

 अमन उनियाल का कहना है कि ओवरफ्लो होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज का गंदा पानी गली में भर गया है, कभी कभार ही सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई कर चले जाते है। लेकिन उसके बाद एक दो दिन में दोबारा यह समस्या पैदा हो जाती है। गली में सीवरेज ओवरफ्लो होने से पानी पूरी गली में फैला रहता है जिसके कारण लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। साथ में बदबू भरे वातावरण में रहने को मजबूर होना पड़ता है। बच्चों का बीमार होने का खतरा बना हुआ है।

मोहमद अकरम ने बताया की सैक्टर 56 में गट्टर से गंदे पानी का निकलना अब आम समस्या हो गई है इस समस्या को 5 साल से अधिक हो गया है। कई बार एरिया काउंसलर से भी शिकायत की गई और हल भी हुआ कुछ समय के लिए पर पक्का काम नही हुआ जो समस्या को हल कर सकें। प्रशासन से गुहार है की सिवरेज की समस्या से जल्द हल करवाया जाए।

सोनू अंसारी ने बताया की डेंगू के केस बढ़ते जा रहे है चंडीगढ़ में और सैक्टर 56 सिवेरज के पानी का बहना कल आम जनता को मुसीबत बन सकता है क्योंकि गंदे पानी जब तक सड़कों पर फैला रहेगा तो डेंगू जैसी बीमारी और तेजी से बढ सकती है ।

No comments:

Post a Comment