Wednesday, 17 November 2021

प्रथम पातशाही श्री गुरु नानकदेव जी के 552वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शहर में निकाला गया नगर कीर्तन

By 121 News

Chandigarh Nov. 17, 2021:- प्रथम पातशाही श्री गुरुनानकदेव जी के 552वें प्रकाशोत्सव पर बुधवार  को  शहर में निकाले गए नगर कीर्तन में आस्था का रंग जमकर चढ़ा। इस दौरान आपसी सौहार्द का रंग भी बिखरा नजर आया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 19 से शुरू हुए नगर कीर्तन में वाहेगुरु वाहेगुरु की गूंज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। पंच प्यारे नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे, तो  गतका टीम द्वारा नगर कीर्तन के दौरान गतका भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। कोरोना संकटकाल को लेकर जारी सरकारी दिशा निर्देशों की पूरी पूरी पालना करते हुए इस बार नगर कीर्तन में स्कूली बच्चे देखने को नहीं मिले। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस दौरान संगतों को सरकारी नियमो की पालना के प्रति जागरूक करते देखा गया।

नगर कीर्तन सेक्टर 19 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होकर सेक्टर 19, 27 और सेक्टर 28 की मार्किट से होता हुआ गुरुद्वारा नानकसर, आई टी आई संस्थान, ट्रैफिक पुलिस लाइन से होता हुआ सेक्टर 30, 20, 21, 22 और सेक्टर 23 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 23 और बाल भवन के पास से निकलते हुए सेक्टर 16, 15 की मार्किट से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी सेक्टर 15 में समाप्त हुआ।

 नगर कीर्तन में संगतों द्वारा जगह जगह पर पंच प्यारों व श्री गुरुग्रंथ साहिब शीश नवाते भी देखा गया। नगर कीर्तन में रागी जत्थों द्वारा शबद कीर्तन किया जा रहा था। जगह जगह मार्किट एसोसिएशन और सामाजिक संस्थाओं की ऒर से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जा रहा था और साथ ही जगह जगह जलपान की व्यवस्था कर चाय ब्रेड-पकोडे, हलवा-चना प्रसाद सहित केले का लंगर भी बांटा जा रहा था।

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तेजिंदरपाल सिंह, गुरबख्श सिंह, सतनाम सिंह, परमजीत सिंह, इंदरबीर सिंह, अरविंदर सिंह और तेजविंदर सिंह भी उपस्थित थे।

वहीं इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग भी जुटा हुआ दिखाई दिया।

No comments:

Post a Comment