Monday, 15 November 2021

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: सेक्टर 41 की राधे मार्कीट में दुकानदारों द्वारा पार्षद हरदीप बुटेरला का सम्मान

By 121 News
Chandigarh Nov.15, 2021:- शिरोमणि अकाली दल द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 10 से मौजूदा कौंसलर हरदीप सिंह बुटेरला को इस बार भी उम्मीदवार घोषित किये जाने पर आज सेक्टर 41 स्थित राधे मार्कीट के दुकानदारों में खुशी का माहौल पैदा हो गया है। आज इस मार्कीट के दुकानदारों द्वारा कौंसलर बुटेरला का स्वागत किया गया और उन्हें नई वार्डबंदी मुताबिक वार्ड नंबर 30 (सेक्टर 41, गांव बुटेरला और बडहेड़ी) से चुनाव भारी बहुमत के साथ जिताने का विश्वास भी दिलाया।
राधे मार्कीट के अध्यक्ष नवनीत चावला की अगुआई में बाकायदा एक स्मारोह करवाया गया जिस में एकत्र हुए दुकानदारों द्वारा कौंसलर तथा नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 30 से अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुटेरला को सिरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया गया। 
मार्कीट के अध्यक्ष नवनीत चावला ने संबोधन करते हुए कहा कि हरदीप सिंह बुटेरला परिवार की इस क्षेत्र को बहुत बड़ी देन है जो कि इस परिवार के मैंबर समय-समय पर कौंसलर के तौर पर अपने वार्ड की पूरी तनदेही से सेवा करता आ रहा है। बुटेरला ने इस बार भी वार्ड नंबर 10 में विकास कार्यों के पक्ष से कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। वे कौंसलर होने के साथ-साथ एक बढिय़ा इंसान भी हैं और प्रत्येक के दुख-सुख में साथ निभाने वाले व्यक्ति हैं। इस लिए नये वार्ड नंबर 30 के प्रत्येक वोटर का फर्ज बनता है कि बुटेरला को भारी बहुमत से जिताया जाये।
इस मौके कौंसलर बुटेरला ने संबोधन करते हुए बताया कि इस बार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में अकाली दल द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ भी समझौता किया गया है और शहर के सभी वार्डों में दोनों पार्टियों के गठबंधन की ओर से उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं। इस लिए पूरे चंडीगढ़ शहर के वोटरों से अपील है कि वे अकाली दल और बसपा के उम्मीदवारों को ही चुनाव जितायें ताकि भाजपा और कांग्रेस का सफाया किया जा सके।
इस मौके अन्य दुकानदारों में कुशल महाजन, प्रवीण गांधी, अश्वनी कुमार, ठाकुर साहब, ज्योति, मेघा, टीना, अमन, राकेश, सोनू, अंजर आदि भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment