By 121 News
Chandigarh, Nov.23, 2021:- क्विड के चार लाख सेल्स दर्ज होने पर मोहाली स्थित डीलरशिप 'बैंचमार्क रेनो' में कार निर्माता कंपनी रेनो ने 'माईलेज रैली' के साथ जश्न मनाया। डीलरशिप में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में क्विड मालिकों ने रैली में भाग लिया जिसमें कुल 60 किलोमीटर की दूरी तय की गई।
रैली ने मौजूदा ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में अपनी क्विड ड्राइव करवाने के लिये एम मंच प्रदान किया था। इस कार्यक्रम में ग्राहकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस देखा गया जिसमें 30 से अधिक परिवारों ने भाग लेकर उत्साह और खुशी प्रकट की। तीन प्रतिभागियों ने 40 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की उत्कृष्ट माइलेज दर्ज की।
रेनो क्विड को गुणवत्ता और प्रदर्शन के वैश्विक मानकों को ध्यान में रखते हुये विशेष रुप से भारतीय खरीदारों के लिये डिजाईन और विकसित किया गया है । यह 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम की विचारधारा के साथ दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करती है।
इन दिनों आयोजित की जा रही दसवीं वर्षगांठ समारोह के अंतर्गत रेनो ने हाल ही में आल न्यू क्विड माई21 लांच किया है। माई21 रेंज भारत में लागू सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करती है और सभी वेरियेंट में एक मानक विशेषता के रुप में डुअल फ्रंट ऐयरबैग से सुसज्जित है। कार के आकर्षण को बढ़ाते हुये, माई21 क्लाईंबर एडिशन मे इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे एंड नाईट आईआरीवीएम के साथ व्हाईट और ब्लैक कोम्बिनेशन में डुअल टोन एक्सीटिरियर की सुविधा है।

No comments:
Post a Comment