By 121 News
Chandigarh Nov.20 2021:-
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए नई वार्डबंदी मुताबिक वार्ड नंबर 2 (सेक्टर 1 से 10 सेक्टर तक) के लिए शिरोमणि अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी (अकाली-बसपा) सांझे गठबंधन के उम्मीदवार सुनील राठी द्वारा अपना आफिस खोल दिया गया है जिस का उद्घाटन अकाली दल के अध्यक्ष हरदीप सिंह बुटेरला द्वारा किया गया।
इस मौके बातचीत करते हुए हरदीप सिंह बुटेरला ने कहा कि अकाली-बसपा के सभी उम्मीदवार अब से ही निगम चुनाव बारे प्रचार पूरी तेजी और मेहनत के साथ काम शुरू कर दें ताकि चुनाव जीत कर अकाली-बसपा का मेयर बनाया जा सके और शहर के लोगों का भाजपा और कांग्रेस से पीछा छुड़वाया जा सके।
उम्मीदवार सुनील राठी ने अकाली दल के अध्यक्ष बुटेरला को विश्वास दिलाया कि वह चुनाव जीतने के लिए दिन रात एक कर देंगे और सीट जीत कर पार्टी की झोली पाई जायेगी।
इस मौके अशोक कुमार, राजेश राठी, पंकज बंगड़, रवि दईया, कर्मवीर राठी, अशोक रैजीडैंट्स वैल्लफेयर सोसायटी सेक्टर 7-सी, चंडीगढ़, नेगी औपटीकल्ज़, सोमबीर संधू, मिलन, इन्दिरा मार्कीट के अध्यक्ष विजय कुमार, जंगबीर मलिक, जसवीर सिंह, डी.आई.जी. (रिटायर्ड) धर्मपाल धनखड़, एडवोकेट धर्म सिंह पुनिया, जय सिंह, राजवीर सिंह अहलावत और चरनजीत सिंह विल्ली, गुरचरन सिंह आदि भी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment