Monday, 22 November 2021

सोनिया गुरचरण ने वार्ड नं. 19 से मांगा टिकट: सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ बंसल, चावला, से की मुलाकात

By 121 News

Chandigarh, Nov.22, 2021:- रामदरबार वार्ड नं.-19, से कांग्रेस से टिकट की इच्छुक उम्मीदवार श्रीमति सोनिया गुरचरण सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं और रामदरबार के सभी धर्म और समाज के लोगों ने पवन कुमार बंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कैशियर, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चावला से मुलाकात की और लोगो ने सोनिया गुरचरण सिंह के लिए वार्ड .. 19 से  टिकट की मांग रखी।  इस मौके पर लोगो का जुनून देखने लायक था।

लोगों ने पवन बंसल और सुभाष चावला को सोनिया गुरचरण सिंह की वार्ड में समाज के सभी वर्ग में साख और उनकी जान पहचान का भी हवाला देते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की अपील की। उनका कहना था कि सोनिया पिछले काफी समय से वार्ड में सक्रिय है और वार्ड की समस्याओं को उठाती रही है। हलोमाजरा चौक पर लगते रहे किसान आंदोलन में भी सोनिया ने सक्रियता दिखाते हुए भाजपानीत केंद्र सरकार के खिलाफ जनांदोलन में सहयोग दिया।

इस मौके पर दोनों नेताओं ने आश्वासन भी दिया कि जब कमेटी बैठेगी उसमे सोनिया गुरचरण सिंह के नाम पर चर्चा जरूर करेंगे।  जो कमेटी के सदस्य निर्धारित करेंगे , उसको माना जाएगा। 

इस मौके पर वरिष्ट कांग्रेसी नेता वी.एन. तिवारी, जीरकपुर से पार्षद रेणु नेहरू, पवन नेहरू, बिरेन्द्र रॉय, पास्टर दीपक, गुरदयाल, डॉ. मंजीत सिंह, डेनियल, विनोद, अभिषेक ज्वैलर, सुनील बारोलिया ,खान साहब, प्रीतम, प्रकाश सिंह, रिया, कुसुम, अंजलि, बेबी, कांता, बबली, सुमन, शिवानीवरिंदर कुमारनरेश मसीह, रोहित, काका कल्याण, साहिल के अलावा काफी संख्या में लोगो ने उपस्थिति दर्ज कराई।

No comments:

Post a Comment