Tuesday, 30 November 2021

विश्वास फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में लगाए दो रक्तदान शिविर: 133 युवाओं ने किया रक्तदान

By 121 News

Chandigarh Nov. 30, 2021:- विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज मंगलवार को चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। पहला शिविर सेक्टर 25 चंडीगढ़ में दूसरा शिविर मार्केट सेक्टर 40 सी चंडीगढ़ में लगाया गया। इन शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने अहम भूमिका निभाई। शिविर में मास्क, सोशल डिस्टैन्सिंग सैनीटाईजेशन का खास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर निपुण परिंजा डॉक्टर बसंत की देखरेख में 133 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक के एसोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस कैम्प में युक्ति हर्ब्स मोहाली से श्रीमती साक्षी वर्मा द्वारा सभी रक्तदाताओं को निशुल्क आयुर्वेदिक दवाईयां भी दी गईं।

डॉक्टर सुचेत सचदेव ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है। उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, बैज गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट चंडीगढ़ से राकेश कुमारी, रिंकू विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, मंजुला गुलाटी, यशपाल अग्रवाल, श्याम सुन्दर साहनी, विकास कालिया, वरिंद्र गांधी, अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, रमेश सुमन, अनुराग, ज्ञान कटोंच, कांता कटोंच अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment