By 121 News
Chandigarh Nov. 16, 2021:- श्री दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 27 चंडीगढ़ में श्री 1008 श्री वासुपूज्य भगवान,श्री मुनीसुव्रतनाथ भगवान,श्री चंद्रप्रभु भगवान,श्री नेमिनाथ भगवान की चार प्रतिष्ठित प्रतिमाएं सायं: 5:00 बजे मंदिर जी में पहुंची जिनका ट्राइसिटी समाज के भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास से स्वागत किया तत्पश्चात श्री जी का अभिषेक शांतिधारा की गई तत्पश्चात मध्य प्रदेश से पधारे ब्रह्मचारी भैया जी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रावकों को मनुष्य के सतकर्मों के प्रति प्रेरित किया । दिनांक 16-11-2021 को चारों प्रतिमायें प्रातः 8:00 बजे जिनेन्द्राभिषेक के पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 18 पंचकूला गई।
Thank you for taking the time to write this blog. Your interest and attention are greatly appreciated! managed hosting service providers
ReplyDelete